सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ – कालू रोड कब्रिस्तान के पास बेसहारा गौवंश की चपेट में आकर एक महिला जख्मी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर कालू रोड स्थित कब्रिस्तान के पास कस्बे के निवासी खेमीदेवी ओड अपने पुत्र लेखराम ओड के साथ घर की तरफ जा रही थी। तब अचानक से लड़ते आये सांडो की चपेट में आ गई और चोटिल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे सेवादार आपणों गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस में लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार किया गया।