फर्जी एफआईआर कर्ता और सहयोगियों पर कार्यवाही की मांग
टीकमगढ़:-भाजपा नेता अमिताभ जैन और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ टीकमगढ़ सदर कोतवाली के द्वारा एक फर्जी मामला पंजीबद्ध किया गया है। उक्त मामले को राजकुमार यादव उर्फ गिन्नी द्वारा अपने साथी श्याम किशोर यादव और गौरव उपाध्याय के साथ मिलकर दर्ज करवाया गया है। भाजपा नेता अमिताभ जैन पुलिस पुलिस कप्तान टीकमगढ़ को आवेदन देकर मांग की है कि उक्त फर्जी एफआईआर कर्ता एवं उसके साथियों और दोषी पुलिस बालों पर मामला पंजीबद्ध करने की मांग की है। भाजपा नेता अमिताभ जैन ने बताया कि फर्जी एफ आई आर में राजकुमार यादव ने अपने आप को पार्षद होना बताया है जबकि राजकुमार यादव पार्षद नहीं है। उक्त एफ आई आर में घटना का समय लगभग 4 बजे का लिखा हुआ है जबकि उक्त समय की सीसीटीवी कैमरा की फुटेज हमारे द्वारा पुलिस को दी गई है जिसमें हम स्पष्ट रूप से उक्त समय पर अपनी दुकान में दिख रहे है। तो अगर सीसीटीवी कैमरा में हम अपने घर पर है तो कोई घटना कैसे कर सकते है। एफ आई आर में घटना स्थान एक सार्वजनिक स्थान बताया गया है जहां पर सरकारी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए लेकिन पुलिस के द्वारा उक्त कैमरे की रिकॉर्डिंग को जांच में संलग्न नहीं किया गया है। उक्त सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को जांच में इसी लिए जांच में नहीं लिया गया है क्योंकि अगर लिया जाता तो स्पष्ट हो जाता की कोई घटना घटित नहीं हुई है और फिर झूठी एफ आई आर लेख नहीं हो सकती थी। इसीलिए एफ आई आर कर्ता द्वारा राजनैतिक रूप से षड्यंत पूर्वक हमें फसाने के लिए झूठी एफ आई आर दर्ज करवाई गई है। लेकिन हम अन्याय के खिलाफ झुकेंगे नहीं।
जिला टीकमगढ़ से चंद्रप्रताप सिंह क़ी रिपोर्ट