टीकमगढ़ की हनी ट्रिप मामले में हुआ नया खुलासा
युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया
कविन्द पटैरिया पत्रकार
शहर के देहात थाने में हनी ट्रैप मामले में अब लड़की सामने आई है। सोमवार को लड़की ने अपने परिजनों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। लड़की ने अंशुल यादव पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप लगाए। साथ ही अंशुल के ससुर और परिजनों पर जान से मारने की धमकी देने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
एसपी दफ्तर पहुंची लड़की ने बताया कि मेरे साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी अंशुल यादव की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी की पत्नी आराधना यादव, उसका भाई कुलदीप, पिता जाहर सिंह यादव और आरोपी का रिश्तेदार अरविंद यादव उर्फ मुखिया केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि करीब 6 माह पहले फेसबुक के माध्यम से मेरी दोस्ती अंशुल यादव निवासी नंदनपुर थाना मोहनगढ़ के साथ हुई थी। अंशुल ने मेरा मोबाइल नंबर लिया और हम दोनों की बातचीत होने लगी। इसी बीच अंशुल यादव ने मुझसे कहा कि में तुमसे शादी करूंगा और वह प्रेम प्रसंग की बाते करने लगा। इसी बीच 11 जनवरी 2025 को अंशुल यादव मुझे कलेक्ट्रेट के पास मिला और घुमाने के लिए ले जाने की बात कहते हुए मोहनगढ़ तिराहा के पास ले गया। जहां उसने मेरे मना करने के बाद भी मेरे साथ दुष्कर्म किया। उसने यह बात किसी को नहीं बताने की बात कहते हुए जान से मारने की घमकी भी दी। शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के बाद आरोपी अंशुल यादव ने 15 जनवरी 2025 को शिवराजपुरा गांव की रहने वाली आराधना यादव से विवाह कर लिया।
29 जनवरी को दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित ने बताया कि 29 जनवरी को मैंने देहात थाने में अंशुल यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 87, 64, 64(2) (एम), 351 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया था, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अब आरोपी के परिवार वाले और ससुराल के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पैसे देने की बात झूठी बताई
एसपी को सौंपे आवेदन में पीड़ित लड़की ने लिखा है कि अंशुल यादव के परिवार वालों ने देहात थाने में 3 लाख रुपए देने की बात कही है। जबकि उन्होंने ना तो मुझे पैसे दिए हैं और ना ही थाना प्रभारी को पैसे दिए गए हैं। झूठा वीडियो बनाकर बदनाम किया जा रहा है। लड़की की शिकायत पर एसपी मनोहर मंडलोई ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।