सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव आड़सर से सेवादार गौभक्त आनंद जोशी को सूचना मिली की एक विदेशी पक्षी पेलिकन घायल अवस्था मे पड़ा है। इस पर श्रीडूंगरगढ से माँ करणी गौ सेवा ग्रुप के सदस्य आनंद जोशी श्याम गिरी व नारायण जोशी वहा पहुंचे तब आडसर के युवावो ने विदेशी पक्षी (पेलिकन) को सेवादारों को सौंपा आनंद जोशी ने बताया कि आडसर गांव में यह कीचड़ में फंसा हुआ था और शरीर पर चोट भी है। इसलिए इसे रेस्क्यू वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है।