सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
क्षेत्र के गांव जाखासर के वन्य प्रेमियों ने घायल नील गाय के जान बचाई। युवा विकास समिति जाखासर के युवाओ ने बताया कि शनिवार को रात्रि 8:00 बजे एक सूचना मिली की जाखासर से 2 किलोमीटर आगे केऊ रोड पर एक खेत में नीलगाय का घायल अवस्था मे पड़ी है। सूचना पर युवा विकास समिति के सदस्यों सहित अन्य 10 युवा इस सर्दी में भी निस्वार्थ भाव से मौके पर रवाना हुए समिति के सदस्यों से बताया कि मौके पर पहुंचकर देखा एक नील गाय घायल अवस्था मे थी जिसका पैर टूटा हुआ था घायल नीलगाय की मदद के लिए युवा रात्रि 11:00 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद तन मन से आपसी सहयोग कर घायल नीलगाय का इलाज कर रेस्कयू कर वन विभाग को सुपुर्द की।
इन युवाओं का रहा योगदान
1.रामनिवास पुत्र प्रताप राम जी सियाग
2.विष्णु गोदारा (भानु)
3.बीरबल राम सियाग (यू. वि. स. अध्यक्ष)
4. महावीर सीवर
5. महावीर सुथार
6. शिवकुमार सुथार
7. सरवन राम पुत्र अर्जुन राम सियाग
8. मांगीलाल सहू
9. मगाराम सियाग कुनपलसर(गाड़ी मालिक)
10. श्री अशोक (वन्य जीव रक्षक श्री डूंगरगढ़)
11.एक अन्य युवा साथी (गुप्त सेवा)
समिती के सदस्यों ने बताया कि रामनिवास ने घायल निल गया का वीडियो बनाकर यथा स्थान की सूचना दी व मांगीलाल सहू इसके बारे में संबंधित विभाग से बात करके सेवा कार्य में योगदान दिया । मगाराम सियाग ने अपनी गाड़ी सेवा दी। युवाओ के इस कार्य के लिए अशोक वन्य जीव रक्षक श्री डूंगरगढ़ ने युवाओं का हौसला अफजाई की