साइबर अपराधों पर रोक लगाने के संबंध मे निकाली गई बाईक रैली
आमजन को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली -नीतू खटीक थाना प्रभारी
कविन्द पटैरिया पत्रकार
थाना चंदेरा पुलिस द्वारा सायबर अपराधों के संबंध में बाईक रैली के माध्यम से किया गया आमजन को जागरूक श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ श्री मनोहर सिंह मंडलोई जी के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सीताराम ससत्या जी एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम जी के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे दिनाँक 01.02.25 से 11.02.25 सेफ क्लिक (सायबर जागरूकता अभियान) के अन्तर्गत कस्वा चंदेरा में सायबर अपराध जागरूकता बाईक रैली का आयोजन किया। रैली में थाना चंदेरा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे रैली के माध्यम से कस्वा चंदेरा, क्षेत्र चैनपुरा, गंज मोहल्ला, कछियागुङा, ग्राम पैतपुरा में वाहन रैली के माध्यम से सायबर अपराध के संबंध में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें थाना प्रभारी उनि. नीतू खटीक, चौकी प्रभारी सउनि. रामपाल सिंह परिहर, सउनि. करनसिंह प्र. आर. 192 घनश्यामदास अरक्षक 713 गणेश, 729 वीरन, 266 यक्षदिनेश, 566 योगेन्द्र, 142 राजेश, 437 जितेन्द्र, 715 कपिल, 667 अरविन्द, महिला आरक्षक 432 रुचि, 423 अंकिता, 497 सुनीता उपस्थित रहे।