शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिहोना जिला भिण्ड के छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट कराया गया
पत्रकार मंगल सिंह कुशवाह मिहोना
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिहोना जिला भिण्ड प्राचार्य मनोज तिवारी जी के द्वारा
रामोतार तिवारी जय दयाल शाक्य मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा छात्राओं बस लहार जिला भिण्ड के लिए रवाना किया गया
ट्रेड आईटी/ब्यूटी एंड वेलनेस की समस्त छात्राएं को नाश्ता की व्यवस्था भी करवाई गई
इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न उद्योगों और संगठनों के बारे में जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे अपने भविष्य के करियर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
छात्राओं को भ्रमण साइपर कॉलेज लहार का दौरा करने का अवसर मिला, जहाँ उन्हें विभिन्न प्रक्रियाओं और तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई है भ्रमण के साथ। गए स्टाफ सुतकीर्ति सिरोठिया, कुशमा तिवारी, ममता गौड़ वाहिद खान
हमें उम्मीद है कि यह भ्रमण छात्राओं के लिए एक उपयोगी और रोचक अनुभव होगा। -प्राचार्य मनोज कुमार तिवारी
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिहोना पत्रकार मंगल सिंह कुशवाह मिहोना