रिपोर्ट – जाज़िब उमर मैनपुरी
मोबाइल – 8881119489
बेवर के नत्थूलाल द्वारा जनता दर्शन में जिलाधिकारी को दिया था प्रार्थना-पत्र, स्वम मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी
भूमि पर अनाधिकृत कब्जे की शिकायतें साक्ष्य के साथ की जायें, जॉच के दौरान शिकायत असत्य पाये जाने पर शिकायतकर्ता के विरूद्ध होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी।
मैनपुरी 31 जनवरी, 2025- मु. कोट कस्बा बेवर नि. नत्थूलाल ने दि. 24 जनवरी को जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देते हुए बताया कि गाटा संख्या-1605 के उत्तर दिशा में गाटा संख्या-1599 स्थित है, जिसमें सुदामा बाबू व राजेंद्र गुप्ता पुत्रगण बाबूलाल बतौर संक्रमणीय भूमिधर सह खातेदार के रूप में दर्ज हैं, गाटा संख्या-1605 की पक्की मुड्ढी की पैमाइश राजस्व संहिता की धारा-24 के अंतर्गत नत्थूलाल बनाम शिवम आदि के नाम विचाराधीन है, जिसकी वाद संख्या-6790 है, प्रार्थी के गाटा संख्या-1605 के पास ही राजेंद्र कुमार का गाटा संख्या-1599 है, दोनों आपस में मिले हुए हैं, जिस पर राजेंद्र कुमार द्वारा अवैध कब्जा करने की बार-बार कोशिश की जा रही है। वह प्रतिदिन कोई न कोई खुराफात करता रहता है। गत् दि. 30 जनवरी को विपक्षी राजेंद्र कुमार नि. इटावा रोड बेवर ने भी जिलाधिकारी के सम्मुख अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गाटा संख्या-1599 में वह सह खातेदार है, उक्त नंबर की पूर्व से ही बाउंड्री बनी हुई है तथा विपक्षी की आपसी सहमति से प्रार्थी के उक्त नंबर का रकवा .04 डेसिमल कम है, फिर भी विपक्षी नत्थूलाल द्वारा असत्य तथ्यों के आधार पर गुमराह किया जा रहा है, प्रार्थी के गाटा संख्या में निर्माण कार्य न करने हेतु आदेश पारित कर लिया है जबकि एक वाद न्यायालय सिविल जज अवर वर्ग में प्रस्तुत किया था, जिसमें वादी नत्थूलाल को कोई भी स्थगन आदेश प्रतिवादी के विरुद्ध न्यायालय से प्राप्त नहीं हुआ, तद्परांत नत्थूलाल ने न्यायालय उप जिलाधिकारी भोगांव में उ.प्र. राजस्व संहिता-2006 के अंतर्गत वाद दायर किया है, वहां से भी कोई आदेश नहीं हुआ है, इसके बावजूद भी प्रार्थी से विपक्षी नाजायज धन की वसूली के लिए बार-बार झूठे तथ्यों के आधार पर प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य में रुकावट पैदा कर रहा है।
उक्त दोनों शिकायतों की सत्यता जानने जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह आज स्वयं मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को बुलाकर संवाद करना चाहा लेकिन नत्थूलाल न तो मौके पर आया और नाहीं उसने अपना मोबाइल नंबर रिसीव किया जबकि दूसरे शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार ने मौके पर उपस्थित रहकर अपने साक्ष्य प्रस्तुत किये, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित प्रभारी निरीक्षक बेवर को आदेशित करते हुये कहा कि नत्थूलाल द्वारा झूठा प्रार्थना पत्र देकर परेशान किया जा रहा है यदि उसके द्वारा निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जाये तो सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि यदि किसी की भूमि पर अनाधिकृत कब्जों के सम्बन्ध में कोई शिकायत है तो साक्ष्यों के साथ शिकायत करे, यदि जॉच के दौरान शिकायत गलत पायी गयी तो शिकायतकर्ता के विरूद्ध भी कार्यवाही होगी।
इस दौरान उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा, अनिल सक्सैना, अनुज कुमार के अलावा प्रभारी निरीक्षक बेवर, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।