पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एवं नवागत कलेक्टर श्री विवेक श्रोतीय ने “बाइक रैली” को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कविन्द पटैरिया पत्रकार
आज दिनांक 31/01/2025 को पुलिस लाइन टीकमगढ़ में दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी तक “परवाह”थीम पर आयोजित “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 ” अंतर्गत समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई एवं नवागत कलेक्टर श्री विवेक श्रोतीय ने आमजन को ट्रैफिक नियमों से जागरूक करने हेतु “बाइक रैली “ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो शहर के मुख्य चौराहों एवं बाजार से होकर वापिस पुलिस लाइन में समाप्त हुई ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु ट्रैफिक नियमों की महत्वत्ता बताई गई व सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने हेतु शपथ दिलवाई गई ।
इसी क्रम में नवागत कलेक्टर श्री विवेक श्रोतीय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की संवेदनशीलता पर चर्चा करते हुए सभी को वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु कहा गया ।
उक्त बाइक रैली एवं कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय,ट्रैफिक प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री कैलाश पटेल सहित पुलिस लाइन ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय,ट्रैफिक थाना ,महिला थाना के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए ।