पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में बाल कल्याण अधिकारी एवं महिला बाल विकास के अधिकारी/कर्मचारियों की जागरूकता हेतु आयोजित हुई कार्यशाला
कविन्द पटैरिया पत्रकार
दिनांक 30 जनवरी 2025 को पुलिस कन्ट्रोल रूम टीकमगढ़ में एकीकृत बाल संरक्षण सेवाओं अंतर्गत पॉक्सो एक्ट 2014 पर आधारित एक विशेष कार्यशाला का आयोजन में किया गया। पॉक्सो एक्ट आधारित इस उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई की अध्यक्षता में किया गया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम भी उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों ,विधि-विवादित बालकों व किसी भी प्रकार की लैंगिक उत्पीडन व हिंसा से ग्रस्त बालकों को प्रथम राहत प्रदान करने वाले थानों में पदस्थ बाल कल्याण अधिकारियों के उन्मुखीकरण व बाल हित को अधिक आसान बनाने के आशय से इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित मास्टर ट्रेनर श्री भारत भूषण झां विधि सह परिवीक्षा अधिकारी द्वारा ऐसे किसी भी प्रकार के बालक की दस्तयाबी होने पर बरती जाने वाली एहतियात व बाल मन को समझने का प्रयास करने हेतु संवेदीकरण के प्रमुख बिन्दुओं को विस्तार से समझाया गया। साथ ही बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमति अनुपमा नायक के द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित होने वाले बच्चों के संबध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिले के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी ,बाल देखरेख संस्थाओं के प्रतिनिधि ,चाईल्ड लाइन के कर्मचारी व वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ऋजुता चौहान द्वारा भी जिला बाल संरक्षण व इसके समस्त घटकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पॉक्सो से जुड़े नवीन प्रकरणों व जिले की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई व सहयोग को और अधिक सुदृढ़ बनाने की बात रखी गई।