गंजबासौदा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
पुलिस ने जुआ खेलते हुए लोगों को धर दबोचा।
गंजबासौदा आज नगर में मुखबिर की सूचना पर जीवाजीपुर आश्रम के पास खेत में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे मौके पर पुलिस ने दबिश देकर जुआ पकड़ा आरोपी राज कुरैशी पिता मकसूद कुरैशी उम्र 27 साल निवासी हाजीपुर सिरोंज मुकेश साहू पिता धन्नालाल साहू उम्र 45 साल निवासी सिरोंज देवेंद्र राजपूत पिता उमर सिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी पथरिया गोपाल नेमा पिता बाबूलाल नेमा उम्र 40 वर्ष निवासी सिरोंज ओम साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 20 साल निवासी गंजबासौदा देवेंद्र उर्फ आशीष पिता सुरेंद्र यादव उम्र 21 साल निवासी गांधी चौक बासौदा गोलू त्यागी पिता शिवनारायण त्यागी उम्र 25 साल निवासी बहादुरपुर महेश गोस्वामी पिता मोहन गोस्वामी उम्र 48 साल निवासी बहादुरपुर हरिओम पिता लाल दास निवासी बहादुरपुर पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा आरोपी गणों के कब्जे से 13230₹ एवं 52 ताश के पत्तों की गड्डी एक बुलेरो सफेद रंग की रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 09 0793 कीमत ₹400000 एवं एक सफेद रंग की गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन एमपी 04 2472 कीमत ₹500000 एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 40 766 तथा नो नग मोबाइल करीबन 1 लाख रुपए कुल कीमत 11 लाख 13000 ₹230 की नगद की गई आरोपी गणों द्वारा संगठित होकर ऐसे आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध धारा जुआ एक्ट 112[1] बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।