रिपोर्ट – जाज़िब उमर
जनपद – मैनपुरी
जिलाधिकारी ने भोगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों को उपलब्ध करायी जायें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जॉच की रहे व्यवस्था- जिलाधिकारी।
चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ समय से उपस्थित हों, सभी अभिलेख अद्यावधिक रखे जायें, स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई के रहें बेहतर प्रबन्ध- अंजनी कुमार।
मैनपुरी 29 जनवरी, 2025- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगांव के निरीक्षण के दौरान प्र. चिकित्साधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं, जिन मरीजों की जांच की आवश्यकता है, उन्हें निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहें, स्वास्थ्यकर्मी, चिकित्सक समय से उपस्थित हों, संस्थागत प्रसव के उपरांत प्रसूता को तत्काल जननी सुरक्षा योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाये और उसे एम्बुलेंस-102 से घर तक भिजवाया जाये, नवजात शिशु की नियमित देखभाल हो, उसे सभी टीके समय से लगें, सुनिश्चित किया जाये। उन्होने निरीक्षण के दौरान पाया कि आज ओ.पी.डी. में प्र. चिकित्साधिकारी मोहित चतुर्वेदी द्वारा 57, दंत चिकित्सक डा. खुशबू यादव द्वारा 64, आयुष चिकित्सक डा. कैलाश सिंह द्वारा 70 मरीजों को देखा गया, डा. सादाब हुसैन फारूखी, डा. सबा खातून स्वास्थ्य केन्द्र से अनुपस्थित पाये गये,
जानकारी करने पर प्र. चिकित्साधिकारी ने बताया कि दोनो चिकित्सक गत् माह से बिना अवकाश प्रार्थना पत्र दिये स्वास्थ्य केन्द्र से अनुपस्थित चल रहे हैं, विगत् 01 वर्ष में उक्त दोनों चिकित्सक सिर्फ 06 महीनें ही उपस्थित रहे हैं, डा. सादाब हुसैन के अनुपस्थित रहने, बेहोशी का चिकित्सक न होने के कारण गत् वर्ष मात्र 02 ऑपरेशन हुये हैं। आज पैथोलॉजी में 75 मरीजों के खून की जॉच हेतु सेम्पल लिये गये, टीकाकरण कक्ष के निरीक्षण में पाया कि आज 14 लक्षित बच्चों को टीके लगाये गये, निरीक्षण के दौरान लक्षित बच्चे वीरभद्र का टीकाकरण होते पाया गया।
श्री सिंह ने दवा वितरण कक्ष के निरीक्षण के दौरान पाया कि आज 150 मरीजों को दवा वितरित की गयी है, दवा वितरण पंजिका में सिर्फ ओ.पी.डी. पर्चे का नम्बर अंकित किया गया है, किस मरीज को कौन सी दवा कितनी मात्रा में दी गयी का अंकन नहीं किया जा रहा है, जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुऐ फॉर्मेंसिस्ट ममता यादव को हिदायत देते हुये कहा कि चिकित्सक द्वारा मरीज को जो दवा लिखी जाये, मरीज को उपलब्ध कराते समय दवा वितरण पंजिका में उसका अंकन अवश्य किया जाये, जानकारी करने पर पाया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, एंटीरेबीज के 390 इंजेक्शन भी स्टॉक में पाये गये। उन्होने ट्रू-नॉट मशीन, क्षय नियत्रंण कक्ष के निरीक्षण के दौरान पाया कि 16 मरीजों के सैंपल बलगम जॉच हेतु लिये गये हैं,
पंजिका मे दि. 28 जनवरी को 08 एवं 29 जनवरी को 04 मरीज भर्ती होना दर्शाया गया है लेकिन वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं पाया गया, जिस पर उन्होने प्र. चिकित्साधिकारी से जानकारी की, प्र. चिकित्साधिकारी ने बताया कि जॉच कराने आने वाले मरीजों को पंजिका में भर्ती दर्शाये जाने के उपरांत जिला चिकित्सालय के क्षय रोग वार्ड में रैफर कर दिया जाता है। उन्होने सी.एच.सी. पर स्थापित हैल्थ ए.टी.एम. से स्वयं के ब्लड प्रेशर की जॉच की, ए.टी.एम. चालू दशा में था लेकिन उसकी स्क्रीन खराब थी, जिस पर उन्होने प्र. चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि तत्काल ए.टी.एम. की स्क्रीन ठीक कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने प्र. चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र से ही दवाईयां उपलब्ध कराई जायें, किसी भी मरीज को बाजार से दवा न लिखी जाये, सभी रिकॉर्ड अद्यावधिक रखे जायें, समस्त स्टॉफ समय से उपस्थित हो, आयुष्मान भारत योजना में अधिक से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया जाये। उन्होने शौचालयों, वार्ड एवं परिसर में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि शौचालयों, वार्डों की नियमित रूप से सफाई हो, बैडशीट प्रतिदिन बदली जाये, मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हों, सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान प्र. चिकित्साधिकारी मोहित चतुर्वेदी के अलावा अनिल सक्सैना, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।