Parul Rathaur
प्रयागराज
श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना सभा हुईः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज व श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के निर्देशन, नेतृत्व व अध्यक्षता में हवन व पूजा कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
प्रयागराज, मौनी अमावस्या पर संगम घाट पर हुए दुखद हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में हवन किया गया।
सामूहिक प्रार्थना सभा में साधु-संतों ने भगवान से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने व घायलों को जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ करने की प्रार्थना की। श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर द्वारा सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में लगाए गए श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज तथा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के निर्देश,
नेतृत्व व अध्यक्षता, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत प्रेमगिरि महाराजए श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती की मौजूदगी मेंें हुई प्रार्थना सभा में सभी साधु-संतों ने दुखद हादसे पर दुख जताया
और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। हवन में आहुति देकर व भगवान की पूजा-अर्चना कर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने, उनके परिजनों को यह दुख सहन करने व घायलों के जल्द ही पूर्ण होने की प्रार्थना की। हवन व पूजा श्री दूधेश्यवर वेद विद्यापीठ के आचार्य तयारोज उपाध्याय ने कराई।
महंत सूरज गिरि, महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य, महंत गोपाल गिरि महाराज, महंत कृष्ण चंद्र गिरि महाराज, महंत कृष्ण गिरि महाराज, रमता पंच, जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, आहवान अखाड़ा के साधु-संतों तथा रानी भटियाणी मंदिर जसौल बालोतरा राजस्थान के संयोजक कुंवर हरिश चंद सिंह, ईश्वर सिंह बहुरानी, शैलेश भाई भावनगर, अंशुमान डोगरा आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए गंगा स्नान भी किया।