Parul Rathaur
Haridwar
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का शानदार नेतृत्व, हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
⭕ दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्य दबोचे
⭕ चोरी की 08 मोटरसाइकल और 01 स्कूटी बरामद
⭕ नशे की लत पूरा करने के लिए वाहन चोरी की दुनिया में रखा था कदम
जनपद में बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी हुए वाहनों की रिकवरी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए सिडकुल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की।
सिडकुल क्षेत्रांतर्गत चोरी हुए वाहनों से संबंधित अभियोगों के अनावरण में जुटी हरिद्वार सिड़कुल पुलिस ने गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सक्रिय वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की। जिनकी निशांदेही पर 08 मोटर साइकिलें व 01 स्कूटी बरामद की गई।
आरोपी नशा करने के आदी हैं और अपने नशे की जरुरतों और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ इस बड़ी कार्यवाही पर स्थानीय जनता द्वारा सिड़कुल पुलिस की प्रशंसा करते हुए हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
⭕ नाम पता आरोपी
1-सौरभ कुमार पुत्र पप्पू सिंह निवासी ग्राम अम्बेडकर नगर निकट रविदास मंदिर थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
2-सोहेल पुत्र अमजद निवासी ड्रीमलैंड कालोनी के पीछे बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र करीब 21 वर्ष
3-राहिल पुत्र अमजद निवासी ड्रीमलैंड कालोनी के पीछे बहादराबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र करीब 20 वर्ष
4-हर्ष यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी काली मंदिर चौक बहादराबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
⭕ बरामदगी-
1- मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस रंग पैथऱ ब्लैक इंजन न0-HA10AGKHJB9139 चैचिस न0- MBLHAW091KHJ79509
2- मो०सा० स्प्लेंडर प्लस रंग ग्रे/ ब्लैक चेसिस न0- MBLHAW231PHH05284, इंजन न0- HA11E8PHH58989
3- मो० सा० स्प्लेंडर प्लस रंग ग्रे /ब्लैक चेसिस न0-MBLHAR088JHJ12784इंजनन०- HA10AGJHJB3657
4- मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग ब्लैक/सिल्वर चेसिस न0- MBLHAW115LHF62737 इंजन न0-HA11EVLHF51609
5- मो0सा0 स्प्लेंडर सिल्वर कलर चेसिस न०- MBLHAW098K4F07566 इंजन न0HA01AGK4F1475
6- मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस रंग ग्रे/ब्लैक चेसिस न०-MBLHAW081LHA52433 इंजन न0- HA10AGLHAA0849
7- मो० सा० स्प्लेंडर प्रो0 रंग ग्रे/ ब्लैक चेसिस-न0- MBLHA10ABC9B05702 इंजन न0- HA0EGC9B06599
8- मो0 सा०-स्प्लेंडर प्लस सिल्वर रंग चेसिस न०- MBLHA10CGFHK10467 इंजन न0- HA10ERFHK84394
9- स्कूटी एक्टिवा चेसिस नंबर ME4JF507KH818 3085 इंजन नंबर JF50E85182987 रजिस्ट्रेशन नंबरUK08AQ0380