सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत
1. ताश जपत्ती पर जुआ खेलते तीन गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ़ कालू रोड़ पर ताश पत्ती पर जुआ खेलते पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा गश्त की जा रही थी और सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल देवाराम कांस्टेबल कृष्ण कुमार विद्याधर की टीम द्वारा कालू रोड पर पहुंची तो यहां जुआ खेलते राजू ओड,मनोज ओड व ताराचंद कुम्हार को गिरफ्तार कर आरोपियों से 1040 रूपए व ताश पती बरामद की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
2.कॉलेज जाने के लिए घर से निकली युवती हुई लापता
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र इलाके के शहरी क्षेत्र से एक युवती के लापता होने की घटना सामने आई है। युवती के पिता द्वारा श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को दी गई गुमशुदगी के अनुसार युवती एक निजी बीएड कॉलेज की छात्रा हैं और स्वयं उसको झवर स्टैंड पर बस में चढ़ने के लिए छोड़कर गया था युवती ना कॉलेज गई ना वापस घर आई है। चिंतित परिजनों द्वारा पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
3 जमीन विवाद में महिला ने 6 जनों के खिलाफ लगाए आरोप, मामला दर्ज।
गांव जालबसर में एक भूखंड पर कब्जे के विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया। विवाद में गत दिनों एक जने को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। बुधवार को उसकी पत्नी ने थाने पहुंचकर 6 जनों के खिलाफ आरोप लगाए है। चूनादेवी पत्नी टोडरराम जाट ने पुलिस को बताया कि गांव जालबसर में उनका एक पुश्तैनी जमीन है और इसी जमीन के संबंध में इसी गांव के राजूराम धतरवाल, हड़मानाराम धतरवाल,धर्मपाल बागड़वा निमाराम लूखा, रूपाराम पुत्र कोजूराम धतरवाल बेगराज पुत्र रजीराम लूखा व अन्य ग्रामीण मिलकर उसे व उसके परिवार को तंग परेशान करते है। आरोपियों ने उसके पति को झूठी शिकायत कर शांतिभंग में गिरफ्तार करवाया। 24 जनवरी को वह अपने पति की पैरवी व जमानत के लिए घर से रवाना हो रही थी तभी दोपहर करीब 3 बजे आरोपी लाठिया व सरिया लेकर जबरदस्ती उसके घर में घुसे। आरोपियों ने गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए उसे गांव में नहीं रहने देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।