खनियांधाना में शिवरात्रि पर शिव भक्तों ने निकाली भोलेनाथ की बारात
खनियाधाना हुआ शिव मय
मोटरसाइकिल टीम ने आइसक्रीम एवं जल वितरित कर किया बाबा भोलेनाथ के बरातियो का भव्य स्वागत
शिवपुरी खनियांधाना में आज शिवरात्रि के मौके पर भगवान भूतेश्वर की बारात पोठयाई मंदिर से प्रारम्भ होकर सीतापाठा मंदिर पर समापन हुआ आज खनियांधाना नगर में शिव भक्तों के द्वारा शानदार बाबा भूतेश्वर की बारात निकल गई है आज के दिन पूरे देश में शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है आज सुबह से ही खनियांधाना नगर के सभी शिव मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा और शिव भक्तों ने मंदिरों में जाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया खनियांधाना क्षेत्र में शिवरात्रि के त्योहार पर बड़ी धूमधाम बनी रहती है और भगवान शंकर की बारात पूरे नगर में निकाली गई उसी क्रम में आज पोठयाई मंदिर भक्त मंडल द्वारा भोलेनाथ की बारात पोठयाई मंदिर से नगर के रेंज चौराहा बस स्टैंड तालाब रोड से होती हुई सीतापाठा मंदिर पहुंची वही आज शिव बारात के इस पावन अवसर पर खनियाधाना में इस समय अपनी अलग पहचान बनाने वाली मोटरसाइकिल टीम के द्वारा रेंज चौराहे पर शिव भक्तों का आइसक्रीम वितरण एवं जल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें शिव भक्तों ने मोटरसाइकिल टीम का आभार भी व्यक्त किया है मोटरसाइकिल टीम के इस भव्य स्वागत का पूरे खनियांधाना में जगह जगह चर्चा बनी हुई है इसके अलावा जगह जगह शिव भक्तों को भांग की ठंडाई तो कही खीर वितरित की गई और जगह जगह बारातियों को फलाहार कराया गया इस तरह शिव बारात का स्वागत किया
शिवपुरी खनियांधाना से गणेश सोनी की रिपोर्ट