गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“आस्था का उमड़ा जन सैलाब, हर सड़क संगम की तरफ
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान के लिए मंगलवार को सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। जिले से गुजरे लगभग सभी हाईवे पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा। अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग और लखनऊ-बलिया हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। भीड़ के आगे यातायात व्यवस्था के इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ काे देखते हुए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, और प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतरकर यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने में जुटे हैं। अब प्रशासन की ओर से निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक वाहन प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है। ऐसी स्थिति में यदि आप अपने साधन से अयोध्या, प्रयागराज व वाराणसी जाने की सोच रहे हैं तो बिना रूट चार्ट समझे न निकलें, नहीं तो जाम में फंसना पड़ सकता है।
शहर में प्रशासन ने वाराणसी और लखनऊ से आने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है। अयोध्या जाने के लिए प्रयागराज की तरफ से आ रहे वाहनों को अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर पयागीपुर में रोककर उन्हें सौरमऊ चौराहे से ओवरब्रिज होते हुए टाटियानगर, कूरेभार के रास्ते अयोध्या भेजा जा रहा है।
वाराणसी से आने वाले वाहनों को दोमुहा तिराहे से पखरौली-बाईपास संपर्क मार्ग के रास्ते अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर जाने की व्यवस्था की गई है। अयोध्या से वाराणसी की ओर जाने वाले वाहनों को कूरेभार में रोककर कूरेभार-पीढ़ी मार्ग के जरिए निकाला जा रहा है। श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा समस्या रूट चार्ट को लेकर आ रही है। हालांकि अभी, प्रशासन ने वाहनों के लिए कोई रूट चार्ट सार्वजनिक नहीं किया है। जब वाहन चालक चौराहे पर पहुंचते हैं तो उन्हें दूसरी ओर मोड़ दिया जा रहा है। इससे ग्रामीण सड़कों पर जाकर जाम का शिकार हो रही हैं।
लखनऊ-वाराणसी हाईवे रहा दिनभर जाम
भदैंया। मंगलवार को लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग लंभुआ, दोमुहा, पयागीपुर तक लगातार जाम लगा रहा। दोमुहा तिराहे पर रात से ही जाम लगा रहा। सुबह थोड़ी देर तक स्थिति सामान्य हुई, लेकिन पखरौली रेलवे क्रासिंग बंद हो जाने से जाम की समस्या खड़ी हो गई। दिन भर जाम की स्थिति से लोग जूझते रहे।
यहां तो रात से लगा रहा जाम
कूरेभार। सोमवार रात करीब एक बजे से सुबह सात बजे तक राम वन गमन मार्ग, हलियापुर-बेलवाई राजमार्ग और कूरेभार कस्बा से अयोध्या को जाने वाले सभी रास्तों पर जाम की स्थिति देखने को मिली। कटका-इनायतपुर मार्ग, फुलौना-हैदरगंज संपर्क मार्ग, कूरेभार-सेमरी संपर्क मार्ग, सेमरी-कटका मार्ग, मोतिगरपुर- दियरा-बरौंसा मार्ग, पीढ़ी-बगियागांव मार्ग पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही।
जरईकला में रोके गए वाहन
सुल्तानपुर। रायबरेली-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हलियापुर थाना क्षेत्र के कूड़ेभार मोड़ तिराहे पर काफी जाम लगा रहा। आगे भीड़ के चलते जरई कला स्थित टोलप्लाज़ा पर भी पुलिस ने वाहनों को काफी देर तक रोक दिया। धीरे-धीरे जाम की स्थिति सुधरने पर उन्हें अयोध्या जाने दिया गया।
लंभुआ में फंसे वाहन, श्रद्धालुओं ने जताया आक्रोश
वाराणसी दर्शन कर आ रहे श्रद्धालुओं का वाहन लंभुआ में जाम में फंस गया। उसमें सवार पूर्णिमा रायचंदी ने बताया कि वह सुबह 4:00 बजे वाराणसी से निकले थे। दोपहर के डेढ़ बज रहे हैं, अभी सुल्तानपुर पहुंचे हैं। ऐसी यातायात व्यवस्था परेशान करती है। अयोध्या से प्रयागराज मौनी अमावस्या पर नहाने जा रहे बस्ती निवासी हेमंत निषाद ने बताया कि अयोध्या में काफी भीड़ है। वहां दर्शन कर सुबह छह बजे कार से निकले हैं। साढ़े बारह बज रहे हैं अभी हम पयागीपुर चौराहे पर पहुंचे हैं। ऐसे तो कल तक प्रयागराज पहुंच सकेंगे।
पुलिस हर चौराहे पर तैनात
एआरटीओ नंद कुमार ने बताया कि पुलिस हर चौराहे पर है। सुबह थोड़ी स्थिति खराब थी, दिन में सुधार लिया गया है। अब श्रद्धालुओं को जाम में कम जूझना पड़ रहा है। यातायात कर्मी भी जाम हटाने में लगे हैं।