सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर-अनंत कुमार
ग्राम पंचायत आरंगपानी के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंप कर सांकेतिक प्रदर्शन किया
सोनभद्र- म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंगपानी के ग्रामीणों ने दिनांक 27/01/2025 दिन सोमवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी महोदय के नाम एक ज्ञापन देकर अपना समस्या को कहा। जिसमें कई वर्षों से काशीकुड़ बांध का काम रुका हुआ है। और उसके किनारे नहर का निर्माण कार्य भी रुका हुआ है। जिसेसे हजारो किसानों को फसल उगाने में काफी कठिनाइयों की सामना करना पड़ रहा है। बांध व नहर का कार्य पूरा कराने के लिये।
ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुँच कर जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी के नाम के एक ज्ञापन सौंपा। तथा ग्रामीणों ने बताया कि बांध और नहर का निर्माण हो जाने से वहां के हजारों किसानों को आसानी से पानी मिल जायेगा। जिससे किसान लाभान्वित होंगे। व सभी किसान अपना फसल उगा सकेंगे। सैकड़ो एकड़ भूमि सिंचित से हरियाली छा जायेगी। सभी किसानों की रोजी-रोटी की समस्या खत्म हो जायेगी। इसमें ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से युवा समाजसेवी राजू गुप्ता , हरिप्रसाद सलबंदी मंत्री, राम रतन आयाम, कांता कुमार, सुरेंद्र कुमार, रामप्रसाद अगरिया, रामगुलाम, रामधनी, राम नरायण, सितलु आदि ग्रामीण मौजूद रहे।