Advertisement

साइबर सेल और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी पांच साल से फरार नशे का बड़ा तस्कर गिरफ्तार।

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
बीकानेर साइबर सेल श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें एक लंबे समय से फरार चल रहे नशे के बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 30 मई 2020 को श्री डूंगरगढ़ के तत्कालीन थाना अधिकारी सत्यनारायण गोदारा की टीम द्वारा रीड़ी गांव के पास एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस की गाडी को देखकर बोलेरो के चालक ने कट मारते हुये अपनी गाडी को सरकारी गाडी के पास से तेज गति से भगाने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम द्वारा करीब एक किमी पीछा करने पर गाडी को रूकवाया गया। गाडी की तलाशी ली तो तीन कार्टून एनडीपीएस घटक प्रतिबंधित अवैध नशीली टेबलेट मिली तीनों कार्टून को चैक किया तो एक लाख 15 हजार टेबलेट मिली। जिस पर आरोपी युवक श्याम सुंदर के खिलाफ मुकदमा नम्बर 166/20 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना डूंगरगढ में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। इसी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश के बाद अलग-अलग टीम में बनाकर आरोपी की तलाशी शुरू कर दी गई।5 वर्षों से फरार चल रहे श्रीगंगानगर व बीकानेर के ईनामी आरोपी श्यामा उर्फ श्याम सुन्दर बिश्नोई को तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे हार्डकोर, वांछित व ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाशसिंह सांदू आरपीएस, निकेत कुमार आरपीएस वृताधिकारी श्रीडूंगरगढ़ के निकट सुपरविजन में जितेन्द्र स्वामी थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़ व दीपक यादव ASI साईबर सैल मय टीम का गठन किया गया। मुल्जिम श्यामा उर्फ श्याम सुन्दर बिश्नोई के बारे में तकनिकी कार्य व मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। उक्त टीम ने पूरी मेहनत व लग्न से तकनिकी कार्य करते हुये मुल्जिम श्यामा उर्फ श्याम सुन्दर बिश्नोई की कुंडली जुटाई टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुये कड़ी से कड़ी जोडते हुये आरोपी से जुडे हुये लोगो व संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी गयी। साईबर सैल ने आरोपी श्याम सुन्दर बिश्नोई से जुडी संदिग्ध गतिविधियों पर रोजाना मॉनिटरींग करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचनाओं व तकनिकी विश्लेषण करते रहे जिस पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली और श्यामा उर्फ श्याम सुन्दर बिश्नोई को नोखा थाना क्षेत्र में पुख्ता जानकारी मिलने पर दस्तयाब किया।

आरोपी श्यामा उर्फ श्यामसुन्दर गिरफतारी करने के बाद पूछताछ में बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से व ड्राईवरी कर रहा था। पंजाब, हरियाणा, गुजरात, एमपी, कर्नाटक, बंगाल में फरारी काट रहा था व राजस्थान बॉर्डर तक आकर वहीं रूक जाता था। गाडी पुनः वापस आती तब आगे लेकर चला जाता था व अपना हुलिया बदलकर (लंबी दाडी व मूंछ) रहता था। अपने सगे भाई से हुलिया मिलने के कारण पुलिस कभी रोकती थी तो अपना नाम रामनिवास बताता था व भाई की आईडी बताकर वहां से निकल जाता था। अपने भाई के नाम का ही पहचान पत्र व ड्राईविंग लाईसेंस रखता था। हर जगह एन्ट्री भी भाई के नाम से करवाता था टीम द्वारा दस्तयाब के दौरान भी अपना नाम रामनिवास बताया व भाई की आईडी दिखाई थी, परन्तू टीम द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर अपना नाम श्यामा उर्फ श्यामसुन्दर बिश्नोई पुत्र हनुमानराम बिश्नोई उम्र 30 वर्ष निवासी कुचौर अगुणी पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर बताया ।

कार्यवाही करने वाली टीमः- जितेन्द्र स्वामी SHO दीपक यादव सउनि,रामकरण सउनि, दिलीपसिंह सउनि,देवाराम हैडकानि, सूर्यप्रकाश कानि,श्रीराम कानि,देवेन्द्र कानि,अनिल कानि,विनोद कानि, व रामनिवास डीआर।

इनामी अपराधी पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी सहित कुल 04 प्रकरण दर्ज है।

ईनामी अपराधी श्यामा उर्फ श्यामसुन्दर बिश्नोई पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर के द्वारा 20 हजार रूपये का ईनाम किया गया था घोषित

उक्त आरोपी पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ, बीकानेर (1,15,000 अवैध नशीली टेबलट) व केसरीसिंहपुर, श्रीगंगानगर (10750 नशीली टेबलैट व 10500 नशीली टेबलेट) मं एनडीपीएस के प्रकरण में था वांछित

अवैध मादक पदार्थ तस्कर व ईनामी अपराधी श्यामा उर्फ श्यामसुन्दर बिश्नोई 05 वर्ष से था फरार

हुलिया बदलकर काट रहा था फरारी (लंबी दाडी व मूंछ रखता था)

शातिर बदमाश श्यामा उर्फ श्यामसुन्दर बिश्नोई 05 सालों से ट्रक ड्राईवरी कर काट रहा था फरारी

05 साल से ईनामी अपराधी श्यामा उर्फ श्याम सुन्दर की पुलिस कर रही थी तलाश

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!