सस्ते गल्ले कि दुकान को लेकर ग्रामीणों का प्रर्दशन
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र के विकास खण्ड नगवां ब्लॉक परिसर में सस्ते गले कि सरकारी दुकान को लेकर ग्राम पंचायत पटवध के समुह की महीलाओं द्वारा जमकर नारेबाजी किया गया
पुरा मामला यह है कि ग्राम पंचायत पटवध कि सरकारी सस्ते गले कि दुकान कुछ वर्ष पुर्व में ही किसी कारण बस निरस्त हो गई थी नए दुकान के लिए समुह के महिलाओं को ही चैनित करना था जिसके लिए लिखा पड़ी सुरु कर अमल में लाया गया लेकिन समुह सखि कविता ममता रंजना का आरोप है कि हमारे गांव में कुल सात समुह है जिसमें ब्लॉक के कर्मचारियों से मिल करके ग्राम प्रधान अपने ही परिजनों को दुकान का चयन करवा दिए हैं और शेष लोगों को बताया ही नहीं गया ना ही गांव में खुली बैठक कराके चयन किया गया जो की गलत तरिके से चयन किया गया है जिसके विरोध में हमलोंग ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराते हुए पुनः खुली बैठक कराकर नियमा अनुसार दुकान का चैन के लिए आए हैं वहीं ग्रामीण ने बताया कि ब्लॉक के कुछ अधिकारियों के मिली भगत से हमारे गांव पटवध कि दुकान को नियम कानून को ताक पर रख कर दुकान का चयन किया गया है और यहा लोगों कि बात को कोई नहीं सुनता है इस लिए बेबस हो कर हम लोगों को समुह के महिलाओं के साथ यहां आना पड़ा और प्रदर्शन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को लिखित में एक ज्ञापन भी सौप कर मांग किया गया है कि गलत करने वालों के उपर कार्य वाही किया जाए और गांव में खुली बैठक का समय निश्चित कर के सभी समुह के महिलाओं को बुला कर के दुकान का चयन किया जाए प्रदर्शन में उपस्थित लोग माया देवी राज कुमारी सिला शहजादी कमलेश दुबे अमरेश तिवारी दिनेश पारशवान श्रीनाथ शर्मा सिंधु कुमार आदि लोग उपस्थित रहे