सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान गाँव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर आज 149 वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी रहा। एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने कहा की हम 149 दिनों से अपने सामाजिक ताने बाने को बचाने एवं भावी पीढ़ी को नशावृति से बचाने हेतु गांव के में शराब ठेका बन्द करने के लिए युवा,बुजुर्ग,बच्चे लम्बे समय से शान्ति पूर्वक आन्दोलन कर रहे है। सरकार एवं प्रशासन को जिम्मेदारी पूर्वक शीघ्र आमजन की मांग माननी चाहिए। लम्बे संघर्ष के उपरांत भी सरकार एवं प्रशासन हमारी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे है। और अब तक मौन है। गांव के युवा एवं आमजन आक्रोशित में रोष बढ़ रहा है। सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज पर अब तक मौन है। आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य,शेराराम चोटिया,भंवरलाल चोटिया,केशराराम चोटिया नोरंगलाल चोटिया,अशोक चोटिया,रामूराम चोटिया उदाराम नाई देवीसिंह भाटी,तेजाराम मेघवाल रामकरण मेघवाल,नोरंगलाल मेघवाल,सांवरमल सहू,श्यामसिंह सारण,लालचन्द,नारायण शर्मा,किशन चोटिया उपस्थिति रहे।