सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
1.बोलेरों चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 15 जनवरी को दर्ज बोलेरो चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि नेशनल हाईवे स्थित एक होटल की पार्किंग से बोलेरो चोरी करने वाले मोमासर निवासी पवन जाट की गाड़ी को चुराने वाले राजेश जाट (26) नयाबास फतेहपुर और कुशाल उर्फ किशोर (20) तालियासर,सालासर को पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार किया।
2.अवैध शराब बेचते एक को किया गिरफ्तार
दूसरी कार्रवाई में एएसआई राजकुमार ने प्रताप बस्ती से बिग्गा निवासी अशोक वाल्मीकि (42) को अवैध शराब के 44 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। दोनों मामलों में जांच जारी है।
3.दो युवकों को शराब के साथ मोटरसाइकिल पर धर दबोचा
सेरूणा थाने के एएसआई पूर्णमल बुढ़ानिया ने रविवार शाम को सूडसर से सांवतसर रोड पर शराब के चार कार्टून ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा पूर्णमल ने बताया कि मोटरसाइकिल पर अवैध शराब ले जाते हुए सादासर,जसरासर निवासी 25 वर्षीय लक्ष्मण सिद्ध और पूनरासर निवासी 23 वर्षीय परसाराम ब्राह्मण को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से अवैध शराब के चार कार्टून जब्त किए गए। आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान करेंगे।