गौरा/बीरापुर
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
बिजली विभाग की लापरवाही से गई एक और संविदा लाइनमैन की जान
करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की हुई मौत
गौरा। बाधित बिजली की सप्लाई को दुरुस्त करने के लिए चढ़ा था विद्युत पोल पर संविदा लाइनमैन हरिकेश।
बिजली विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही से गई एक और संविदा लाइनमैन की जान।
मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर लगा लोगों का जमावड़ा।
सीयूजी नंबर पर संविदा कर्मी लाइनमैन ने लिया था शटडाउन।
स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग की कार्यशाली पर आक्रोश व्याप्त।
घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी।
विद्युत वितरण उपखंड गौरा के रहेटुवा परशुरामपुर का मामला।
बिजली विभाग की इतनी लापरवाही आखिर कब तक ऐसे झेलते रहेंगे संविदा लाइनमैन,आखिर कब तक ऐसे खोते रहेंगे ऐसे ही संविदा लाइनमैन अपनी जान।