पत्रकार अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
76 वे गणतंत्र गणतंत्र दिवस के
अवसर पर दादा रतन पटौदी चौराहा सुपर कॉरिडोर पर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद ,युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ एवं विश्व जैन संगठन के मयंक जैन व सामाजिक संसद के मार्गदर्शक नकुल पटौदी के तत्वाधान में झंडा वंदन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज के सभी वरिष्ठजन उपस्थित थे झंडा वंदन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में टीनू जैन, पार्षद शिखा संदीप दुबे दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र जी वेद सौरभ पाटोदी, पिंकेश टोंग्या, संजय जैन, मनीष अजमेरा, जेनेश झांझरी, मनोज बाकलीवाल, राजेश जैन, संजय दुबे, प्रदीप बड़जात्या, वीरेंद्र बड़जात्या युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महावीर जैन महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनामिका बाकलीवाल विशेष रूप से उपस्थित थी इस अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के द्वारा चलाए गए मिशन भारत बने भारत के पोस्टर का विमोचन भी किया गया कार्यक्रम का संचालन महावीर जैन ने किया आभार मयंक जैन ने माना