गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में आय़ोजित की गयी भव्य रैतिक परेड –
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आज दिनांक 26.01.2025 को 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, चुर्क, सोनभद्र में रैतिक परेड का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि, माननीय समाज्य कल्याण राज्यमन्त्री, श्री संजीव कुमार गोंड द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी । माननीय मुख्य अतिथि द्वारा परेड के निरीक्षण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा व परेड कमाण्डर प्रथम उपाधिक्षक श्री अमित कुमार के साथ वाहन पर सवार होकर भव्य रैतिक परेड का निरीक्षण किया गया । परेड के प्रथम कमाण्डर पुलिस उपाधिक्षक श्री अमित कुमार, द्वितीय कमाण्डर उ0नि0 नागरिक पुलिस श्री बृजेश दूबे व तृतीय कमाण्डर उ0नि0 सशस्त्र पुलिस श्री योगेन्द्र नाथ सिंह यादव रहे । मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं जनपदीय पुलिस की कानून व्यवस्था सहित मानवीय सरोकार व सहायतार्थ किये जा रहे विभिन्न कार्यों की काफी सराहना की गयी तथा लोगों से सामाजिक कार्यों/दायित्वों में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया । जनपदीय पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस के कुल 114 अधिकारी/कर्मचारीगण 1. मो0 नदीम प्रतिसार निरीक्षक 2. निरीक्षक श्री लक्ष्मण पर्वत वाचक, पुलिस अधीक्षक 3. प्रभारी निरीक्षक श्री गोपाल जी गुप्ता थाना कोन 4. प्रभारी निरीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार राय थाना राबर्ट्सगंज 5. निरीक्षक श्री रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट 6. निरीक्षक संजीव कुमार सिंह आईजीआरएस सेल 7. निरीक्षक श्री नागेश सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल 8. उप निरीक्षक श्री सूर्यभान सिंह थानाध्यक्ष माँची 9. उप निरीक्षक श्री कमलनयन दुबे 10. उप निरीक्षक श्री आशीष कुमार पटेल चौकी प्रभारी डाला 11. उप निरीक्षक श्री रामलोचन थाना ओबरा 12. उप निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेनूसागर 13. उप निरीक्षक श्री राजेश जी चौबे चौकी प्रभारी रेणुकूट 14. उप निरीक्षक श्री वंशनारायण चौकी प्रभारी बागेसोती 15. उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी चकरिया, थाना कोन 16. उप निरीक्षक सविता सरोज महिला थाना राबर्टसगंज, 37 मुख्य आरक्षी, 02 महिला मुख्य आरक्षी, 40 आरक्षी, 19 महिला आरक्षियों सहित 23 ग्राम प्रहरियों व 16 व्यक्तियों को पुलिस कार्यों में सहयोग व समाजसेवी के रुप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । इस दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश श्री रवीन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी सोनभद्र श्री बी0एन0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।