सेमरिया डाक घर पर किया गया ध्वाजारोहण
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र के विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत सेमरिया में डाक घर पर मुख्य अतिथि दक्षिण पाठक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और 76 वें गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला गया डाक विभाग के ब्रांच प्रभारी अखिलेश यादव ने आए हुए लोगों का स्वागत किया गया।
अध्यक्षता लक्ष्मण चंदाबंशी ने किया इस अवसर पर वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस पर वहां उपस्थित जन समूह को स्वतंत्रा के बारे में प्रकाश डाला और शाहिद वीर सपूतों को याद किया गया।
इस अवसर पर राजमणि यादव, लक्षन साहनी, बबुन्दर यादव, आशा देवी, दिलीप मालाकार, जय प्रकाश, युराज निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।