महाकुंभ 2025 में बीजेपी के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री वी उनके कार्यकर्ताओं की दहाड़
रिपोर्ट विपिन कुमार ओझा सत्यार्थ न्यूज़

जब इतनी ठंडी हो तो लोग पानी को छूना नहीं पसंद करते हैं नहाने की तो बासी दूर होती है किंतु देखिए सन 2025 में आयोजित महाकुंभ की आज की लाइव फोटो में जिसमें आप देख रहे हैं कि इतनी ठंड होने के बावजूद लोग कितने आराम से बिना किसी डर के छोटे हो बच्चे हो बड़े हो या बूढ़े हूं सभी एक प्रकार से पानी में कूद पी के किनारे पर एकदम नहा रहे हैं किनारे पर बढ़िया रस्सी बांध दी गई है पहले कटिंग के रूप में जिससे दिक्कत यह ना रहेगी आगे पीछे कोई जा सके बचाव के रूप में वहां पर बचाव चल के लोग खड़े हुए हैं जो बराबर दिशा निर्देश दे रहे हैं कि किसको कहा जाना है किसको कितने आगे जाना है कितने आगे नहीं जाना है और सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वहां पर नाव की व्यवस्थाएं जो कि पूरा संगम बीचो-बीच घूमने तक का पूरा किराया लेते हैं और जैसा कि आप देख ही रहे हैं की भीड़ की वहां कोई कमी नहीं है 50 हजार की संख्या में लोग उसे समय उपस्थित थे यह बात लगभग 1:30 बजे दोपहर की है इसी न्यूज़ के साथ आपका भाई विपिन कुमार ओझा पत्रकार रिसर्च 6 38893 2262
















Leave a Reply