विदिशा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
वैवाहिक कार्यक्रम में फायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
विदिशा जिले की तहसील लटेरी के आनंदपुर पुलिस ने वैवाहिक कार्यक्रम में फायर करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार*
*आरोपी गोबिंद बंजारा अन्य राज्य में फरार होने की फिराक में था
दिनांक 20.01.2025 को फरियादी प्रकाश पिता मेघराज जाति बंजारा उम्र 30 साल नि. ग्राम खेडली डांग थाना जामनेर जिला गुना ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि आज दोपहर करीवन 03.00 बजे मेरा भाई मोहर सिंह बंजारा व भतीजा 13 वर्षीय बालक एक मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलत होने दुर्गा बंजारा के यहाँ ग्राम हरिपुर गये थे वही पर ग्राम साकला थाना राघौगढ जिला गुना का गोविंद बंजारा बंदूक लेकर कार्यक्रम में आया था बारात में गोविंद बंजारा ने दो हर्ष फायर, एक आसमान की ओर व दूसरा फायर बन्दूक की नाल नीचे करके जमीन की तरफ किया नीचे फायर करने से आस-पास खडे प्रेमसिहं मीना, गुड्डू उर्फ गुलाबसिंह मीना, रोडेलाल बंजारा को पैरो मे पिंडली के पास एवं अनिल बंजारा को पेट मे छर्रा लगे जिन्हे इलाज के लिये गुना लेकर गये है। बालक अनिल को पेट मे छर्रा लगने से उसे गंभीर अवस्था मे गुना के चिकित्सक द्वारा भोपाल रैफर किया है। आरोपी गोविंद बंजारा मौके से फरार हो गया था फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आनंदपुर में अपराध धारा 110 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गोबिंद की तलाशी में थाना पर गठित टीम द्वारा आरोपी के घर सांकला राधौगढ पर दबिश देकर सूज बूझ व तत्परता से आरोपी गोविंद बंजारा को गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी के पेश करने पर एक 315 बोर बंदूक को जप्त किया गया, आरोपी द्वारा अपनी बंदूक की बैरल को पानी से साफ करके प्रकरण के साक्ष्यों को मिटाया गया। बाद आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय लटेरी में पेश किया गया
पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी लटेरी श्री अजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आनंदपुर के नेतृत्व में आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी
आरोपी गोबिंद की तलाशी में थाना पर गठित टीम द्वारा आरोपी के घर सांकला राधौगढ पर दबिश देकर सूज बूझ व तत्परता से आरोपी गोविंद बंजारा को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के पेश करने पर एक 315 बोर बंदूक को जप्त किया गया बाद गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय लटेरी पेश किया
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका उनि. बी.डी. सिंह थाना प्रभारी आनंदपुर, सउनि. जगदीश सिंह भिलाला, सउनि. अनूप यादव, आर. 457 दीपक रघुवंशी, आर. 300 सोनू मीना, आर. 325 राजा पंत की रही।