सोनभद्र
क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में थाना अनपरा व शक्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत में केन्द्रीय पुलिस बल (एसएसबी) व स्थानीय पुलिस बल के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च–

सोनभद्र आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत आज दिनांक 07.03.2024 को क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार के नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस द्वारा, केन्द्रीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल (एसएसबी) द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत में एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च किया गया ।
इसी प्रकार थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा केन्द्रीय पुलिस बल (एसएसबी) व स्थानीय पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत में एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च किया गया जनपदवासियों में भरोसा दिलाया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है साथ ही साथ लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अनपरा, प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर सहित पर्याप्त केन्द्रीय पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल मौजूद
संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

















Leave a Reply