खबर है चंदौसी से
चंदौसी मैं स्कूटी हटा कहने पर बुरी तरीके से आपस में भिड़ गए पड़ोसी , मचा बवाल।
मुकेश कुमार पुत्र श्री महेश चंद यादव अपनी कार से कहीं जाने के लिए कार के पास आया तो कार के सामने दूसरी कार खड़ी थी और पीछे पड़ोसी दीपक की स्कूटी खड़ी थी। जब स्कूटी हटाने को श्रीमती चंपा देवी ने कहा तो गाली गलौज करने लगे।बहस बढ़ने पर अचानक जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। जिससे मुकेश कुमार और महेश चंद यादव के सिर में खून बहने लगा। इस हमले में चंपा देवी गिर गई और गले से सोने की चैन दीपक के परिवार की महिला ने खींच ली ।अस्पताल में मेडिकल कराने पर संभल रेफर कर दिया है। कोतवाली में तहरीर दे दी है।
मुकेश कुमार की रिपोर्ट