Advertisement

पढ़ें जिले व आस-पास की खबरें एक साथ एक क्लिक में

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(सवांददाता मीडिया प्रभारी)

1. राजस्थान में 129 पीटीआई बर्खास्त, 8 वीं पास बने गये थे पीटीआई

प्रदेश में फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वालों के खिलाफ भजनलाल सरकार में बड़ा एक्शन हुआ है। इस दौरान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई भर्ती में फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल करने वाले 129 पीटीआई टीचर को बर्खास्त किया है। इस दौरान सरकार के निर्देश पर पीटीआई भर्ती के लिए जांच कमेटी बनाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। यह 129 पीटीआई टीचर करीब 16 महीने से सरकारी नौकरी कर रहे थे। प्रदेश में साल 2022 में पीटीआई टीचर की भर्ती आयोजित हुई थी। इस दौरान भर्ती के बाद टीचरों की मार्कशीट,डिग्री ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म की जांच करने के बाद इनमें गड़बडिय़ां सामने आई। इस मामले को लेकर सरकार के निर्देश पर जांच कमेटी बनाई गई। इसकी रिपोर्ट में 129 पीटीआई दोषी पाए गए। इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन 129 क्कञ्जढ्ढ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। आरोपी टीचरों ने फर्जी तरीके से दस्तावेज पेश कर वेरिफिकेशन करवाया था। इसमें 224 पीटीआई टीचरों की लिस्ट शिक्षा विभाग को सौंपी गई। इनमें 129 को बर्खास्त कर दिया गया है। वर्ष 2022 में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से टीचर भर्ती आयोजित की गई। इसमें 5546 पदों पर परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आई। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी, तो इसमें कई ऐसे लोग सामने आए, जिन्होंने आठवीं तक पढ़ाई की। ऐसे में कई फर्जी पीटीआई टीचर आठवीं पास ही बन गए। दस्तावेज की जांच में 321अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में विसंगतियां सामने आई थी। इसके बाद अक्टूबर में सभी अभ्यर्थियों को नोटिस भेज कर जवाब मंगाया गया। इधर 129 पीटीआई टीचरों को बर्खास्त करने के बाद अभी भी शेष पीटीआई टीचरों को लेकर जांच जारी है।

2.35 किलो डोडा-पोस्त सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, कार भी जब्त

जिले के पूगल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 35 किलो डोडा-पोस्त के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर फलोदी से डोडा-पोस्त खरीदकर अनूपगढ़ ले जा रहे थे। पूगल थाना क्षेत्र के 3डीबीएम फांटा रोही गंगाजली में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर ने गाड़ी वापस भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। कार में बैठे तीन व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को शक हुआ। कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट और डिग्गी से प्लास्टिक के दो थैलों में 35 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ। मनप्रीत सिंह मजबीसिख निवासी श्रीगंगानगर सूरतगढ़ धर्मप्रीत सिंह मजबीसिख निवासी चक 14एपीडी,कमरानिया कुलविंद्र सिंह निवासी अनूपगढ़ चक 3पीजीएम। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे फलोदी के देचू निवासी कर्णसिंह से ₹90,000 में डोडा-पोस्त खरीदकर अनूपगढ़ ले जा रहे थे।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सप्लायर कर्णसिंह को भी मुकदमे में नामजद किया गया है। मामले की जांच खाजूवाला थाना एसएचओ सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है। डोडा-पोस्त की तस्करी रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली टीम में एएसआई गोपीचंद, हेड कांस्टेबल संदीप,कांस्टेबल अशरफ सुशील और अविनाश शामिल थे। पुलिस ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

3.युवक को धोरों में ले जाकरलाखो की नगदी और गहने लुटे, प्राइवेट फोटो वायरल करने की दी धमकी

रिड़मलसर के धोरों में एक युवक के साथ लूटपाट और प्राइवेट फोटो के जरिए धमकी देने का मामला सामने आया है। यह मामला वैष्णु विहार उदासर निवासी सरिता पत्नी हिमांशु सिंह की शिकायत पर व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार,19 जनवरी को उसका बेटा अभिनव सात लाख 85 हजार नकद, सोने के आभूषण एक हार, चार चूड़ियां,एक अंगूठी लेकर गाड़ी से घर से निकला था। रास्ते में उसके दोस्त उदित चौहान और दिनेश मिले,जिन्हें साथ लेकर वह गाड़ी से चलाना हॉस्पिटल की गली में जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों रेहान कबिर आदिल, अमन (सभी निवासी धोबीतलाई) और तीन-चार अन्य युवकों ने उनकी गाड़ी रुकवाई और जबरदस्ती गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद वे गाड़ी को रिड़मलसर के धोरों में ले गए। आरोपियों ने अभिनव के साथ मारपीट की और नकद रुपए, iPhone-16 प्रो मैक्स,गले की चेन,सोने की अंगूठी और कड़ा छीन लिया। अभिनव ने जब फोन वापस मांगा तो आरोपियों ने 30 हजार रुपए और दो अन्य फोन देने की मांग की। आरोपियों रेहान और कबिर ने अभिनव के मोबाइल से उसकी प्राइवेट फोटो अपने फोन में ले ली और धमकी दी कि अगर मुकदमा दर्ज कराया तो वे फोटो वायरल कर देंगे। सरिता की शिकायत पर व्यास कॉलोनी पुलिस ने रेहान कबिर,आदिल,अमन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

4.21 वर्षीय युवक की अचानक उल्टियां आने के कारण मौत हो गई।

बीकानेर के हदां पुलिस थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवक की अचानक उल्टियां आने के कारण मौत हो गई। मृतक का नाम आदाराम उर्फ सुखराम बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने कालुराम के माध्यम से मर्ग दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,आदाराम उर्फ सुखराम को रात के समय अचानक उल्टियां शुरू हो गईं। परिवारजनों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत होबीकानेर के हदां पुलिस थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवक की अचानक उल्टियां आने के कारण मौत हो गई। मृतक का नाम आदाराम उर्फ सुखराम बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने कालुराम के माध्यम से मर्ग दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदाराम उर्फ सुखराम को रात के समय अचानक उल्टियां शुरू हो गईं। परिवारजनों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हदां थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। गई। हदां थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।

5.कैफे पर पुलिस का छापा,चिल्म, पाईप बरामद

शहर में चल रहे कैफों में प्राय: कैफे के नाम पर नशे का काम होता रहा है लेकिन पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है। कई बार पुलिस को इसकी शिकायत आमजन द्वार की जाती है लेकिन उस पर कोई असर नहीं होता है। राजनैतिक दबाब के चलते शहर के कैफों में नशे का कारोबार फलता फूल रहा है। इसी क्रम में कोटगेट पुलिस ने सूचना पर कैफे पर छापा मार कर कई सामान जब्त किये है। कोटगेट पुलिस थाने के गोरव बोहरा उनि ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मोर्डन कैफे मार्डन मार्केट बीकानेर में छापा मारा तो मौके पर खाने पीने के स्थान पर हुक्काबार संचालित होता पाया गया जिसमें धारा 4 ए 21 ए कोटपा एक्ट तहत अपराध है मौके पर धूम्रपान सामग्र बार हुक्के मय एक पाईप, तीन चिल्म, दो फ्लेवर, तंबाबू पैकेट, एक कोयला पैकेट सहित कई ऐसी चीजे मिली जो प्राय: नशा करने वाला व्यक्ति ही रखता है। पुलिस ने गणेश पुत्र पूनमचंद मेघवाल निवासी जामसर हाल फड़बाजार के अंदर हाल मैनेजर मोर्डन कैफे मोर्डन मार्केट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कुलदीप सिंह सउनि को दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!