सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त
मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ टैक्सी यूनियन के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर मुख्य बाजार से उपखंड कार्यालय तक जनआक्रोश रैली निकालते हुए ट्रोमा सेंटर और उपजिला अस्पताल निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।यूनियन अध्यक्ष गौरीशंकर स्वामी और उपाध्यक्ष श्यामगिरी गुसाईं ने बताया कि राजस्थान सरकार ने क्षेत्र में दुर्घटनाओं की संवेदनशीलता को देखते हुए ट्रोमा सेंटर की स्वीकृति दी थी। लेकिन अब तक इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है, जिससे हर साल सैकड़ों घायल और गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। यूनियन ने आरोप लगाया कि इस देरी के कारण कई परिवारों को अपूरणीय क्षति उठानी पड़ रही है।यूनियन सदस्यों ने उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान सदस्यों ने उपखंड कार्यालय परिसर में नारेबाजी भी की। रैली में यूनियन मंत्री शौकीन काजी,आनंद जोशी,श्याम गिरी किशोर जाट,डूंगरमल कुम्हार,बबलू यादव,सुभाषचंद्र स्वामी राकेश जाट,सीताराम गोदारा,तौफीक खान श्रवणसिंह,खालिद खान,छैलूसिंह राठौड़,आमीन खान,शोयब अली,अकबर खान अनवर हुसैन,लूणाराम जाट,बजरंग लाल,रियान खान,शंकर गिरी गोसाई,रामनिवास जाट,असलम खान,फारूक अली बाबूलाल शर्मा,अनिल कुमार,सुमेर सिंह,निखिल जोशी शहबाज खान,राधाकिशन स्वामी,हरिनाथ सिद्ध,दिनेश कुमावत,हंसराज शर्मा,सराज भाटी,राजकुमार स्वामी,कमल कुमार मीणा,कमालुद्दीन खान,हीरालाल प्रजापत,छोटूराम, पूनम सतीश सारस्वत,शिव मोट सहित अनेक सदस्य शामिल हुए।