ब्रेकिंग न्यूज़

Makhana Vs Peanut: किसे डाइट में शामिल करके तेजी से किया जा सकता है वजन कम?14 फरवरी 2025 शुक्रवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथभूमि पूजन एवं ध्वज स्थापना हेतु सिद्धेश्वरी मंदिर स्टेशन विदिशा से ध्वज यात्रा शहर में विचरण करती हुई निकली एवं यज्ञ स्थल पर संपन्न किया भूमि पूजन एवं ध्वज स्थापनारिड़ी को नवसृजित पंचायत समिति बनाने की मांग तेज, युवा संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापनभानबेडा में आयोजित हुआ वार्षिक देव मेला, 14 फरवरी को शानदार आयोजनआज दिनांक 13/2/2025 को निक्षय शिविर के अंतर्गत कलेक्टर महोदय मंदसौर के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारीक्षेत्रीय कार्यकर्ताओं नें किया तुलादान आप सबके द्वारा मुझ पर विश्वास जताया गया है उस पर मैं खरा उतरने का पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ प्रयास करूंगी,सरोज राजपूतहरियाणा-महेन्द्रगढ़ हिट एंड रन मामले में पीड़ित को मुआवजा तथा सड़क हादसे के शिकार को पैनल के अस्पतालों में 1.5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज को लेकर उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने चिकित्सकों के साथ की बैठकमाननीय प्रोफेसर एसपी देवी अहिल्याबाई होल्कर बघेल महासभा हरियाणा की प्रदेश अध्यक्षसिंह बघेल जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार हरियाणा भवन दिल्ली में माननीय श्री नायाब सिंह सैनी जी मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को सौंपा मांग पत्रराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बच्चों के लिए साबित हो रहा है मील का पत्थर: सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान जाटानझारखंड प्रतिभा खोज के तहत गुडविल पब्लिक स्कूल के चार बच्चों का चयन आज जिला उन्नाव के गाँव कोरारी कलां मे रविदास जयत्री बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमे संत रविदास जी की शोभा यात्रा वा मंच प्रोग्राम हुऐआदिवासी छात्र युवा संगठन ने बड़गाँव आदिवासी बालिका छात्रावास की रसोईया को हटाने की मांग को लेकर कांकेर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को सौपा ज्ञापन।उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई और अटल जन सेवा शिविर में 9 परिवाद हुए प्राप्त, 1 का मौके पर निस्तारणपिछले 04 वर्ष से फ़रार 02 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार

सैफ अली खान पर हमला करने वाला …..पराठे और पानी का शिकार कैसे बना? मुंबई पुलिस ने बताई इनसाइड स्टोरी.. हमले की पूरी कहानी..

678c9118c2547-saif-ali-khan-194347577-16x9

😊 Please Share This News 😊


Vishal Leel
Spread the love

मुंबई<:-strong>बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है (Saif Attacker Custody). मुंबई पुलिस ने कहा है कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (Mohammad Shariful Islam Shahzad) के बांग्लादेशी होने की आशंका है, ऐसे में हर एंगल पर जांच की जा रही है. इस बीच, मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल को गिरफ़्तारी की इनसाइड स्टोरी शेयर की है.

जांच से जुड़े सूत्रों ने मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि आरोपी को पकड़ने में एक स्टॉल पर पराठा और पानी की बोतल के लिए गूगल पे (G-Pay) के ज़रिए किया गया UPI ट्रांजेक्शन, अहम सुराग था. इसी के ज़रिए आरोपी का नंबर हासिल कर उसे ट्रेस किया जा सका और पुलिस उस तक पहुंच पाई.

दरअसल, पुलिस अधिकारियों ने बांद्रा रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV के फ़ुटेज के सहारे उसकी खोजबीन शुरू की थी. फिर उसे दादर स्टेशन के बाहर एक दुकान पर देखा गया, जहां से उसने मोबाइल कवर खरीदा था. लेकिन सूत्रों का कहना है कि आरोपी शरीफुल ने वहां नकद भुगतान किया था. इसके बाद वो वर्ली चला गया था. पुलिस वर्ली इलाक़े में लगे CCTV फ़ुटेज भी खंगाल रही थी.

सूत्रों ने बताया है कि यहां उन्हें सेंचुरी मिल के पास एक स्टॉल पर संदिग्ध कुछ देर के लिए रुकता और बात करते हुए दिखा. ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीमें जल्द ही तैनात की गईं. इस दौरान पुलिस को पता चला कि स्टॉल चलाने वाला व्यक्ति नवीन एक्का, कोलीवाड़ा के पास रह रहा था. पुलिस को संदेह हुआ कि एक्का, आरोपी शरीफुल का दोस्त है. ऐसे में पुलिस की सात टीमों ने 18 जनवरी को वर्ली-कोलीवाड़ा इलाक़े में तलाशी ली.

आसपास के दुकानदारों को आरोपी की तस्वीरें भी दिखाई गईं. वहीं, पुलिस को पता चला कि एक्का जनता कॉलोनी में जयहिंद मित्र मंडल के एक घर में रहता था, चार या पांच अन्य लोगों के साथ किराए के मकान में. लेकिन जब पुलिस मौक़े पर पहुंची, तो घर पर ताला लगा हुआ था. ऐसे में पुलिस ने मकान मालिक राजनारायण प्रजापति से संपर्क किया. सूत्रों का कहना है कि पुलिस को प्रजापति के बेटे विनोद के ज़रिए एक्का का मोबाइल नंबर मिला.

विनोद को भी संदिग्ध की तस्वीर दिखाई गई. लेकिन वो उसकी पहचान नहीं कर सका. इसके बाद जल्द ही एक्का को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि संदिग्ध ने पराठे और पानी की बोतल के लिए UPI से भुगतान किया था. यही आरोपी शरीफुल की गिरफ़्तार में एक अहम मोड़ साबित हुआ. मकान मालिक के बेटे विनोद ने दावा किया है कि पुलिस को उनके ज़रिए ही आरोपी का मोबाइल नंबर मिल सका है.

उधर, नंबर की मदद से पुलिस ठाणे के कासरवडावली में स्थित लेबर कैंप और अमित पांडे नाम के ठेकेदार तक पहुंची. इस ठेकेदार ने कुछ महीने पहले आरोपी को काम पर रखा था. सूत्रों ने आगे बताया कि क़रीब 20 टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और संदिग्ध की तलाश शुरू की. लेकिन वो मौक़े से भाग गया था. 18 जनवरी की रात क़रीब 10 बजे उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था.

इस बीच, जांच करते हुए पुलिस की टीमें लेबर कैंप के पास घने मैंग्रोव जंगल तक पहुंचीं. सूत्रों का कहना है कि तलाशी लेने के बाद पुलिस टीम वहां से लगभग निकल ही चुकी थी, तभी उन्होंने एक बार फिर जांच करने का फ़ैसला किया. जब उन्होंने दोबारा देखा, तो एक टॉर्च की रोशनी में ज़मीन पर किसी के सोए होने का संकेत मिला. जैसे ही एक अधिकारी क़रीब पहुंचा, वो व्यक्ति उठकर भागने लगा. ऐसे में उसे जल्द ही पकड़ लिया गया और काबू कर लिया गया.


अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी लीड मिली है। घटनास्थल से आरोपी शहजाद के 19 फिंगरप्रिंट मिले हैं। पुलिस फिंगरप्रिंट्स और फोरेंसिक स्पेशलिस्ट की मदद से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने में लगी है।

जानकारी के मुताबिक सीढ़ियों, खिड़कियों समेत अन्य स्थानों पर आरोपी के हाथों के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस ने आरोपी शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयर फोन को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। यह आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हो सकते हैं।

मुंबई पुलिस अलर्ट
सैफ अली पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट है और केस को सुलझाने में लगी है। पुलिस के अनुसार, सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली है। वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है।

आरोपी ने कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी
पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शहजाद ने अभिनेता के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी। वह रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था। पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी। पुलिस उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस स्टार के घर की रेकी की थी।

पुलिस को मिली संदिग्धों की तस्वीरें
पुलिस ने बताया कि आरोपी इन तस्वीरों और खबरों के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था। मोबाइल फोन से उन संदिग्धों की तस्वीर मिली है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आती थी। आरोपी के मोबाइल फोन में न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे संदिग्धों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं। पुलिस ने फोन जब्त कर लिया है।

बता दें शहजाद को रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में खान के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर ठाणे के कासरवडवली में हीरानंदानी एस्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ठाणे के एक जंगली इलाके में एक श्रमिक शिविर में शहजाद का पता लगाया। सूत्रों के अनुसार, “शहर में सात घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।”

पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने कहा, “शरीफुल जिला और नेशनल लेवल पर कुश्ती खेल चुका था। कुश्ती प्लेयर होने की वजह से शरीफुल सैफ पर भारी पड़ा। वारदात के बाद वो बस स्टैंड पर सोया। ठाणे जाने से पहले उसने कपड़े बदले। वो वर्ली के एक पब में काम करता था, जहां से उसे चोरी करने पर निकाला गया था। शरीफुल सितंबर में मुंबई आया था।”

पाइप के सहारे सैफ के अपार्टमेंट तक पहुंचा था शरीफुल सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर मुंबई पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकती है। शरीफुल 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने बताया कि शरीफुल 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के अपार्टमेंट में घुसा था।

जांच से पता चलता है कि वह इमारत की आठवीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा। इसके बाद एक पाइप का उपयोग करके 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की के रास्ते सैफ के फ्लैट में घुस गया।

15 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ पर हमला हुआ था, उन्हें रीढ़ और गर्दन पर गंभीर जख्म आए थे। इसके बाद वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1-2 दिन में उनके डिस्चार्ज होने पर फैसला लिया जाएगा।

पुलिस का दावा- आरोपी ने भारत आकर नाम बदला पुलिस ने यह भी कहा कि पकड़े गए आरोपी का पूरा नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। उसकी उम्र 30 साल है। भारत में अवैध रूप से आने के बाद उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था। वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। यहां एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था। वह पहली बार ही सैफ अली खान के अपार्टमेंट में घुसा था।

सैफ को 6 घाव थे, पीठ में चाकू का ढाई इंच टुकड़ा फंसा था

सैफ अली खान अटैक केस में अब तक क्या…

15 जनवरी: सैफ अली खान पर घर पर चाकू से हमला 15 जनवरी की रात आरोपी सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर घुसा। आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला किया। उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। उन्हें रात में ही हॉस्पिटल ले जाया गया था।

16 जनवरी: रीढ़ की हड्डी में फंसा चाकू का टुकड़ा निकाला गया लीलावती अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया। डॉक्टर ने कहा कि अगर एक्टर की रीढ़ में चाकू 2 मिमी. और धंस गया होता तो रीढ़ की हड्डी को काफी नुकसान पहुंच सकता था।

17 जनवरी: ऑपरेशन के बाद सैफ ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने शुक्रवार को बताया कि सैफ को ICU से अस्पताल के स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वे खतरे से बाहर हैं।

18 जनवरी: पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक संदिग्ध को अरेस्ट किया पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया। RPF प्रभारी संजीव सिन्हा के मुताबिक, संदिग्ध को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया। यह शख्स जनरल डिब्बे में बैठा था। इसकी पहचान मुंबई से भेजे गए, फोटो के आधार पर की गई। इस संदिग्ध से जुड़े आगे के अपडेट सामने नहीं आए हैं।

19 जनवरी: पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया मुंबई पुलिस ने ठाणे से एक आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही। दावा किया कि वह चोरी की नीयत से सैफ अली खान के घर में घुसा था। कहा गया है कि आरोपी के पास भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। उसके बांग्लादेशी होने का शक है। उसने भारत आकर नाम भी बदला।

घटना वाले दिन की 2 तस्वीरें, जिनमें आरोपी के दिखने का दावा


अब पढ़िए इस घटनाक्रम से जुड़े 4 बयान..
.

करीना कपूर (सैफ की पत्नी): सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। वे बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (करीना-सैफ का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। उसने घर से कोई भी चीज नहीं चुराई। हमलावर बेहद आक्रामक था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया। मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थीं।

अरियामा फिलिप (घर की मेड): बाथरूम के पास एक परछाई नजर आई थी। ऐसा लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होंगी, लेकिन तभी एक व्यक्ति दिखा। उसने मुंह पर उंगली रखकर चुन कराने की कोशिश की और करोड़ रुपए की मांग की। आवाज सुनकर सैफ अली खान बच्चों के कमरे में पहुंचे। सैफ को देखते ही आरोपी ने उन पर हमला कर दिया।

भजन सिंह (ऑटो ड्राइवर): मैं रात में गाड़ी चला रहा था। सतगुरु बिल्डिंग के सामने से किसी ने आवाज लगाई। मैंने ऑटो गेट के पास रोका। खून से लथपथ एक आदमी गेट से बाहर निकला। शरीर के ऊपर के हिस्से में और पीठ पर गहरा जख्म था। गर्दन पर भी चोट लगी थी। मैंने तुरंत उसे रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।

नितिन डांगे (अस्पताल के डॉक्टर): सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के भीतर पैदल आए थे। उनके हाथ पर दो घाव थे। एक घाव गर्दन पर भी था, जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है।

हमलावर चोरी की नीयत से घुसा: सैफ की टीम के ऑफिशियल बयान में बताया गया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। हमले में सैफ के घर की एक मेड (काम करने वाली) अरियामा फिलिप उर्फ लीमा भी जख्मी हुई है। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वह ऐसी सिचुएशन में हमें सपोर्ट करें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको अपडेट करते रहेंगे।
घर में एक व्यक्ति घुसा, मेड से उसकी बहस हुई: डीसीपी गेदाम दीक्षित ने बताया कि सैफ अली खान खार के फॉर्च्यून हाईट्स में रहते हैं। कल देर रात एक व्यक्ति सैफ के घर में घुसा और मेड से बहस की। जब एक्टर ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ पर हमला किया और इस हमले में वे घायल हो गए।
हमले के वक्त सैफ के घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर मौजूद थे

रात में हमले के वक्त सैफ अली खान के घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर थे। इब्राहिम और सारा अली खान भी इसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर रहते हैं। हमले के बाद वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए। घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था, इसलिए ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे।

जहां हमला हुआ, वह सैफ और करीना का नया घर

सैफ और करीना दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं। सैफ की दोस्त और फेमस इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने इसे डिजाइन किया है। पुराने घर की तरह सैफ के नए घर में भी लाइब्रेरी, आर्ट वर्क, खूबसूरत छत और स्विमिंग पूल है। शाही लुक देने के लिए इस अपार्टमेंट को वाइट और ब्राउन कलर से सजाया गया है। बच्चों के लिए नर्सरी और एक थिएटर स्पेस भी है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+23
°
C
High:+27
Low:+12
Fri
Sat
Sun
Mon
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share
    00:26