गंज बासौदा
जिला ब्यूरो संजीब शर्मा
कत्ल का आरोपी गिरफ्तार हुआ
गंजबासौदा शहर पुलिस ने 24 घण्टे में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया सुबह थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि काली पठार नई दिल्ली के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है कि सूचना पर मौके पर पहुँचकर तस्दीक की गई। सूचनाकर्ता खुशीलाल अहिरवार की सूचना पर मौके पर मर्ग क्र. 0/25 धारा 194 BNSS का पंजीबद्ध किया गया एवं मौके पर जाँच प्रारम्भ की गई एवं फरियादी खुशीलाल पिता नाथूराम अहिरवार उम्र 63 वर्ष निवासी नई दिल्ली काली पठार गंजबासौदा ने रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 17.01.25 को मेरा लड़का दिनेश अहिरवार सुबह काम करने का कहकर निकला था जो शाम तक वापस नहीं आया। फिर मैने लड़के की आसपास तलाश नहीं मिला तो सोचा कहीं दोस्त के यहाँ रुक गया होगा। आज सुबह मुझे सूचना मिली कि मेरा लड़का नई दिल्ली काली पठार के पास एक सूने मकान के बाजू में झाड़ियों में मृत अवस्था में मिला है। आसपास पूछताछ पर सोमत अहिरवार ने बताया कि कल शाम को दिनेश और रामस्वरुप अहिरवार का झगड़ा हो गया था और रामस्वरुप कह रहा था कि दिनेश को निपटा दूँगा। फिर रज्जू यादव ने बताया कि रामस्वरुप कालोनी की शुरुआत में बैठकर ताप रहा था और कह रहा था कि आज दिनेश का इंतजार कर रहा हूँ उसका हिसाब करना है रामस्वरुप ने ही मेरे लड़के की मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 45/2025 धारा 103(1) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
♦ वरिष्ठ अधिकारियों का दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंजबासौदा श्री मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी बासौदा शहर उनि जय कुमार सिंह के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गठित की गई।
♦ पुलिस कार्यवाही
गठित पुलिस टीम के द्वारा आरोपी रामस्वरुप अहिरवार की तलाशी पतारसी के दौरान दिनांक 18.01.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रामस्वरुप भड़ेरू फाटक से रेल्वे पटरियों पर स्टेशन तरफ भाग रहा है कि सूचना पर आरोपी रामस्वरूप पिता रामचरण अहिरवार उम्र 30 साल निवासी नई दिल्ली कालीपठार बासौदा को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से पूछताछ किया तो आरोपी ने बताया कि मृतक दिनेश से 50 रुपये माँगे थे तो दिनेश ने मुझे 50 रुपये नहीं दिये और लोगों के सामने मेरी बेईज्जती की। दिनेश द्वारा की गई वेईज्जती के कारण मैने दिनेश को अकेले में पकड़कर दिनेश के मफलर से गलाघोंटकर हत्या कर दी तथा दिनेश की लाश को सूने घर के पास झाड़ियों में फेंक दिया। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय पेश किया गया।
♦ गिरफ्तार आरोपी
रामस्वरूप पिता रामचरण अहिरवार उम्र 30 साल निवासी नई दिल्ली कालीपठार बासौदा
♦ सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही मे उनि जय कुमार सिंह, उनि राधेश्याम यादव, सउनि विनोद शर्मा, प्र.आर. 117 भूपेन्द्र चौबे, प्र.आर. 653 लायक सिंह, आर. 456 अभिषेक शुक्ला, आर. 468 राकेश रावत, आर. 91 राजू जाट, आर. 452 अभिषेक मोर्य, आर. 450 सरमन साहू, आर. 924 अरुण छारी, आर. 116 दीपेश यादव, आर. 125 आजाद सिंह की विशेष भूमिका रही।