मैनपुरी
कमलेश प्रताप सिंह सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर मैनपुरी की खास खबर
शासन की संचालित जन कल्याणकारी, लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ बिना भेद-भाव के प्रयेत्क पात्र व्यक्ति को मिले- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

शिकायतों का समयबद्ध, प्रभावी निराकरण हो, फरियादी को अपनी समस्या के निदान के लिए न भटकना पड़े- जयवीर सिंह
मैनपुरी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज ट्रांजिट हॉस्टल में आमजन की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों से कहा कि शासन की संचालित जन कल्याणकारी, लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ बिना भेद-भाव के प्रयेत्क पात्र व्यक्ति को मिले, पात्रों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जायें, किसी भी योजना में कोई अपात्र लाभान्वित न हो, कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे, सुनिश्चित किया जाये। उन्होनंे कहा कि जन-सुनवाई, शासन स्तर, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस, मुख्यमंत्री पोर्टल, आई.जी.आर.एस. या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण अधिकारी अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझ कर करें, फरियादी को अपनी समस्या के निदान के लिए भटकना न पड़े, उसकी समस्या का तत्काल निदान हो ताकि आमजन का विश्वास उक्त दिवसों पर बना रहे। उन्होंने कहा कि कहीं भी सार्वजनिक भूमि यथा चकरोड, विद्यालय की भूमि, खाद के गड्डों, मरघट आदि पर अवैध कब्जा न रहे, अमल दरामद, विरासत दर्ज करने में किसी भी स्तर पर विलंब न हो, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, लेखपालों, राजस्व विभाग के अन्य कार्मिकों की कार्यशैली से आमजन राहत महसूस करें, कार्यालयों में ऐसा वातावरण सृजित किया जाए।
आज जन-सुनवाई के दौरान ग्राम नगला पुनू नि. संजीव मिश्रा, तारा चन्द्र, हरेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार, रिंकेस शाक्य, कुं. ललिता, सुरेश चन्द्र, राम स्ववरूप, राम कुमार, राम लाल, दयाराम आदि ने ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत कराये जाने, नगला धर्मपाल नि. श्यामपाल ने पैतृक भूमि पर संचालित निर्माण कार्य मंे बाहरी दबंग व्यक्तियों द्वारा किये जा रहे अवरोध उत्पन्न करने, ग्राम मरहरी नि. धरमपाल ने विपक्षीगणों द्वारा गाली-गलौच, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, ग्राम पुड़री नि. वेदपाल शर्मा ने ग्राम सभा के गाटा संख्या-4410 पर भू-माफियाओं द्वारा किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाये जाने, ग्राम त्रिलोकपुर नि. राधेश्याम ने गांव में बने मंदिर के मार्ग, गांव के लिए जाने वाले मार्ग को ग्यादीन, अरविन्द, राजेन्द्र, श्याम सिंह, श्रीचन्द्र, जयपाल द्वारा अवरूद्ध कर कब्जा किये जाने, ग्राम पंचायत ग्वारी के ग्राम प्रधान अशोक कुमार ने ग्राम सभा की जमीन पर दंबगों द्वारा किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाकर भूमि को दंबगों से कब्जा मुक्त कराये जाने, ग्राम चितायन नि. विनोद कुमार ने गंाव की द्रोपदी देवी व उसके पति द्वारा नव-निर्मित दीवार को गिराये जाने की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया।
जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अजय सिंह चौहान, प्र. निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर भदौरिया के अलावा जिलाध्यक्ष राहुत चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, उदय चौहान, अर्जुन चौहान, प्रवेश शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
















Leave a Reply