उत्तर प्रदेश में खतौनी की तरह घरों का मालिकाना हक दिखाएगी घरौनी,गाँव के लोगों को मिलेगा जबरदस्त फायदा घरों पर बैंक से कर्ज लेने की सुविधा रहेगी सुविधा
सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ एस के जोशी की रिपोर्ट

स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन सर्वे कर घर चिह्नित किए गए। इसके बाद इनका मालिकाना हक तैयार किया गया है। घरों के मालिकाना हक का कानूनी दस्तावेज नहीं था। अब घरौनी के रूप में घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा। गांवों में घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज न होने के कारण विवादों के निस्तारण में दिक्कत आती थी, अब ऐसा नहीं होगा। घरों पर बैंक से कर्ज लेने की सुविधा रहेगी। ग्राम पंचायतों को घरों पर कर निर्धारण का अधिकार रहेगा, इससे राजस्व बढ़ेगा।
यह घर आपका है, इसका दस्तावेज बनेगी ‘घरौनी’। जिस तरह कृषि भूमि के मालिकाना हक का दस्तावेज खतौनी होती है, उसकी तरह अब घरों के दस्तावेज के रूप में घरौनी होगी। अब ग्रामीणों के पास अपने घर के मालिकाना हक का दस्तावेज रहेगा।

















Leave a Reply