Advertisement

श्रावस्ती – लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से.जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।

www.Satyarath.com

 रिपोर्टर फरमान वेगश्रा

श्रावस्ती

श्रावस्ती–लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से विकास खण्ड जमुनहा के प्राथमिक विद्यालय पटना में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।

www.Satyarath.com

जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें स्वयं मतदान करने व दूसरों को भी मतदान कराने की अपील की। उन्होंने लोगों को मतदाता शपथ भी दिलायी। शपथ दोहराते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा जिले के कोने-कोने में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज से मतदाता जागरूकता का प्रतिदिन का कार्यक्रम तय करते हुए जिले के चिन्हित स्थलों पर चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

इस अभियान में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया जाएगा। उन्होने कहा कि यदि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं अथवा छूट गया है, वे मतदान से पहले ही अपना नाम सूची में अवश्य डलवा दें। उन्होने कहा कि सभी मतदाताओं को गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

डीएम ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, एक लोकतांत्रिक देश में सबसे अहम होता है चुनाव और मत देना। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जमुनहा एसके राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा एसपी सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी जमुनहा सहित सम्बन्धित बूथ के बीएलओगण, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

साथ ही विकासखंड सिरसिया के सीटकहवा में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, विकासखंड हरिहर पुरानी के अंतर्गत चहलवा में अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!