शहंशाह शाहजहां के उर्स मुबारक की तैयारी को लेकर की गई विशेष बैठक हाजी ताहिरउद्दीन ताहिर
रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा

आगरा खुदामे रोज ताज महल उर्स कमेटी के अध्यक्ष हाजी ताहिरउद्दीन ताहिर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 2 बात 24 साउथ गेट ताजमहल आगरा पर आयोजित की गई बैठक में कमेटी के अध्यक्ष हाजी ताहिरउद्दीन ताहिर ने कहा कि इस बार शहंशाह शहाबुद्दीन शाहजहां का 370 व जश्ने उर्स मुबारक 26 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी 2025 को समाप्त होगा जिसको लेकर उर्स मुबारक की तैयारी शुरू कर दी गई है जैसे की दुनिया की सबसे बड़ी हिंदुस्तानी सतरंगी चादर की तैयारी की जा रही है इस बार हिंदुस्तानी सतरंगी चादर 16 00 40 मी कपड़े की चादर चढ़ाई जाएगी स्टार को सर्वधर्म के लोगों के द्वारा तैयार किया जा रहा है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी का सहयोग इस चादर में होता है ठीक इसी तरह इस बार भी सभी धर्म के लोग हिंदुस्तानी सतरंगी चादर को इस बार भी तैयार कर रहे हैं शहंशाह शाहजहां के सालाना उर्स मुबारक के पहले दिन यानी 26 जनवरी 2025 को दोपहर 2:00 बजे से असली मकबरा शहंशाह शाहजहां का एवं मुमताज बेगम का खोल दियमुशायरा वही पहले दिन गुलाब जल एवं चंदन से गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी वही फातिहा भी पड़ी जाएगी 27 जनवरी 2025 को दोपहर 2:00 बजे से संदल की रस्म अदा की जाएगी वही फातिहा खानी कव्वाली मुशायरा भी किया जाएगा वही उर्स मुबारक के तीसरे दिन सुबह कुरान खान कुल शरीफ की रस्म अदाई सारा दिन चादरपोशी पंखा खानी लंगर खानी ताजमहल परिसर में सारा दिन लंगर तकसीम किया जाएगा सुबह से लेकर शाम तक यह सिलसिला जारी रहेगा वही दुनिया की सबसे लंबी हिंदुस्तानी सतरंगी चादर दोपहर 2:00 बजे 2 बात 24 साउथ गेट से हनुमान मंदिर होती हुई ताजमहल के परिसर से होते हुए ताजमहल शहंशाह शाहजहां बादशाह की मजार पर पेस की जाएगी चादर के जुलूस के मुख्य अतिथि सूफी अंसारी मियां लियाकती सैयद सिकंदर अली सैयद फरीद पुणे मोहम्मद अताउल्लाह खान इस बार अतिथि के रूप में हिंदुस्तानी सतरंगी चादर के जुलूस में उपस्थित रहेंगे वही सभी अतिथियों का स्वागत कमेटी के अध्यक्ष ताहिरउद्दीन ताहिर एवं समस्त कमेटी पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के उपाध्यक्ष रिजवानुद्दीन उर्फ जुगनू भाई सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजहर खान डब्बू खान मोहम्मद राजू कश्यप वाजिद अली दीपांकर दत्त शर्मा एडवोकेट दिल्ली मोहम्मद शमशाद दिल्ली दिलशाद सिद्दीकी पार्षद माता प्रसाद आदि लोग बैठक में उपस्थित रहे


















Leave a Reply