Advertisement

जनपद में समस्त ब्लॉकों में दि 20 जनवरी से 14 फरवरी तक तय तिथि में भर्ती शिविर का होंगा आयोजन

रिपोर्ट – जाज़िब उमर
जनपद – मैनपुरी
दिनाक – 17 जनवरी 2025

जनपद में समस्त ब्लॉकों में दि 20 जनवरी से 14 फरवरी तक तय तिथि में भर्ती शिविर का होंगा आयोजन

मैनपुरी 17 जनवरी, 2025- प्र. जिला रोजगार सहायता अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि जनपद में समस्त ब्लॉकों में दि. 20 जनवरी से 14 फरवरी तक सैनिक सुरक्षा जवान, सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु एस.आई.एस. सिक्युरिटी इण्डिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा भर्ती शिविर लगाए जाएंगे, भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट, लम्बाई 167.5 सेमी, सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई 170 सेमी, उम्र 19 से 40 वर्ष एवं वजन 56 से 90 किग्रा हो, नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधायें यथा पीएफ, ई.एस.आई., ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी।
उन्होने बताया कि दि. 20, 21 जनवरी को जागीर ब्लॉक परिसर में, दि. 22, 23 जनवरी को कुरावली ब्लॉक परिसर में, दि. 24, 25 जनवरी को बेवर ब्लॉक परिसर में, दि. 27, 28 जनवरी को सुल्तानगंज ब्लॉक परिसर में, दि. 03, 04 फरवरी को किशनी ब्लॉक परिसर में, दि. 05, 06 फरवरी को बरनाहल ब्लॉक परिसर में, दि. 07, 08 फरवरी को करहल ब्लॉक परिसर में, दि. 10, 11 फरवरी को घिरोर ब्लॉक परिसर में, दि. 13, 14 फरवरी को मैनपुरी ब्लॉक परिसर में रोजगार मेले, शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक किया जायेगा। शिक्षित बेरोजगर अपने मूल दस्तावेज, आवेदन जमा कर सकते है, अभ्यर्थी जनपद मैनपुरी या अन्य जिले का भी हो वह किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकता हैं। प्रशिक्षण के उपरांत, लाल किला दिल्ली, ऐम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन, अक्षय पात्र, आई.आई.टी. कानपुर, मेट्रो कानपुर, हेल्थ हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस, अलीगढ़, आर.एम.एल. हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एल.आई.सी. ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में तैनाती दी जायेगी, अधिक जानकारी हेतु 8295891474, 9050500813 एवं 7838282197 पर सम्पर्क करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!