Advertisement

 शहर पुलिस ने 24 घण्टे में अज्ञात लूट का किया खुलासा  एक आरोपी गिरफ्तार व एक मोबाईल बरामद

गंजबासौदा 
 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

 शहर पुलिस ने 24 घण्टे में अज्ञात लूट का किया खुलासा  एक आरोपी गिरफ्तार व एक मोबाईल बरामद

गंजबासौदा नगर में हुई लूट का एक आरोपी गिरफ्तार  फरियादी जीवन मालवीय पिता स्व. शंकर लाल मालवीय उम्र 46 साल निवासी  वार्ड न. 08 बैदनखेडी टपरिया बासौदा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12.01.25 को मैं इंदौर से बासौदा आया था और अपने घर जा रहा था कि रास्ते में पशु चिकित्सालय के पास दो अज्ञात लड़कों ने मुझे पकड़ लिया और मेरे साध मारपीट कर मेरा ओप्पो कंपनी का मोबाईल एवं पर्स जिसमें 17000/- रुपये तथा आदारकार्ड, पेनकार्ड रखे थे छीन लिये। कि रिपोर्ट पर अप.क्र.  34/2025  धारा  309(6) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों का दिशा-निर्देश*
पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंजबासौदा श्री मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बासौदा शहर श्री योगेन्द्र परमार के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु गठित की गई
गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी के दौरान आये भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर CCTV फुटेज में आये संदेहियों की तलाश पतारसी की गई। जिसमें संदेहियों की पहचान लोकेश रैकवार तथा राजू रैकवार निवासी गण फ्रीगंज बासौदा के रुप में हुए। संदेहियों की तलाश पतारसी के दौरान मुखबिर सूचना पर दिनांक 15.01.2025 को संदेही लोकेश पिता प्रदीप रैकवार उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं. 01 फ्रीगंज बासौदा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथ राजू रैकवार के साथ घटना करना स्वीकार किया। आरोपी लोकेश रैकवार से एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती करीबन 15000/- रुपये का बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय पेश किया गया। अन्य आरोपी राजू रैकवार की तलाश जारी है।  
लोकेश पिता प्रदीप रैकवार उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं. 01 फ्रीगंज बासौदा 
♦फरार आरोपी-  राजू रैकवार 
♦जप्त मशरूका
   एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती करीबन 15000/-
♦सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. योगेन्द्र सिंह परमार, उनि जय कुमार सिंह, प्र.आर. 117 भूपेन्द्र चौबे, आर. 456 अभिषेक शुक्ला, आर. 468 राकेश रावत की विशेष भूमिका रही।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!