Advertisement

सैफ को देखते ही चोर ने किया वार,नौकरानी की चीख से खुली आंख,अब तक की पूरी कहानी..

सैफ अली खान पर गुरुवार की भोर में जानलेवा हमला हुआ. एक्टर अपनी पत्नी करीना कपूर खान और दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ सो रहे थे कि तभी रात को लगभग 2:30 बजे उन्हें अपनी नौकरानी की चीख सुनाई दी. हाउसहेल्प की चीख सुनते ही सैफ अली खान अपने कमरे से बाहर निकले और उनका सामना अंधेरे में घर में घुस चुके चोरों से हुआ. सैफ अली खान ने अपनी जान की चिंता किए बिना ही अपनी नौकरानी की जान बचाने की कोशिश की और इस दौरान चोरों के साथ हुई हाथापाई में वो बुरी तरह घायल हो गए.

चोरों ने सैफ अली खान पर चाकू से तीन-चार बार जानलेवा हमला किया जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब सैफ अली खान की जान खतरे से बाहर है, लेकिन उनपर हुआ ये हमला मुंबई में रहने वाले सभी वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के लिए खतरे की घंटी है. तो चलिए आपको सैफ अली खान के घर पर हुए इस हमले की विस्तार से पूरी डिटेल बताते हैं.

सैफ अली खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे थे कि तभी उनके घर में चोर घुस आए. चोरों की पहली भिड़ंत एक्टर के घर में काम करने वाली नौकरानी से हुई. रात को ढाई बजे नौकरानी की चीख सुनकर सैफ अली खान की आंख खुली तो, वो अकेले ही अपने कमरे से बाहर निकल आए. जब उन्होंने नौकरानी को चोरों से अकेले भिड़ते देखा तो एक्टर ने बिना अपनी जान की चिंता किए मोर्चा संभाला और उनकी हाथापाई हो गई.

सैफ के साथ मौजूद है पूरा परिवारइस हाथापाई के दौरान सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से वार किया गया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में बिना किसी देरी के सिक्योरिटी और नौकरों की मदद से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सुबह लगभग 3.30 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. चोरों के वार में सैफ अली खान के हाथ और कंधे पर बुरी तरह चोट आई जिसकी वजह से डॉक्टर्स की टीम को बिना समय गंवाए सर्जरी करनी पड़ी. सर्जरी के बाद अब सैफ खतरे से बाहर हैं और इस वक्त उनका पूरा परिवार उनके साथ अस्पताल में मौजूद है.

एक्टर ने फैंस से की शांति बनाए रखने की अपीलसैफ अली खान ने सर्जरी के बाद अस्पताल से अपना पहला रिएक्शन दिया. एक्टर ने फैंस को आश्वासन देते हुए कहा कि अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और इसके साथ ही उन्होंने फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की है.

जांच में जुटी है मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस इस घटना की जानकारी मिलते ही जांच में जुट गई है. एक्टर के घर के और आस-पास के सभी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस घर में चोरों को घुसने के रास्ते की जांच में भी जुटी हुई है. इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने अबतक 3 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है.

सैफ अली खान कि हालत पर आया डॉक्टर का बयान (Saif Ali Khan In lilavati hospital)
सैफ अली खान की हालत पर लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बयान दिया। उन्होंने कहा “सैफ पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। उन्हें सुबह 3:30 बजे लीलावती लाया गया। उन्हें छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है। हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं। सर्जरी के बाद ही हमें पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है।” डॉ. उत्तमानी ने यह भी बताया कि सैफ की गर्दन पर एक और चोट है, उसे भी देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्जरी सुबह 5.30 बजे शुरू हुई और अभी भी जारी है।
सैफ अली खान पर हुआ हमला (Saif Ali Khan Attacked)
पुलिस का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, जब बदमाश आए तो सैफ के नौकर ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की और इस हंगामे के दौरान सैफ जाग गए और सैफ बीच में आए, उनकी चोर के साथ हाथापाई हुई जिसमे अभिनेता घायल हो गए और बदमाशों ने उनपर कई बार चाकू से हमला कर दिया। पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है। घर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है।

आरोपी फायर एस्केप के रास्ते घर में घुसा
डीसीपी दीक्षित के मुताबिक हमलावर फायर एस्केप के रास्ते घर में घुसा और हाथापाई के दौरान सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी सीढ़ियों के रास्ते घर में घुसा और वहीं से फरार हो गया। घटना के वक्त अपार्टमेंट में एक ही आरोपी की हरकत देखी गई। आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था। इस दौरान जब नौकरानी ने उसे देखा तो उसने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। उस पर 6 बार चाकू से वार किया गया। पुलिस का मानना ​​है कि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था। इस हमले में घर का नौकर भी घायल हो गया।

जांच के लिए 15 टीमें बनाई गई
सैफ पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने एक्टर के घर में काम करने वाली नौकरानी से भी पूछताछ की है। इसके अलावा पुलिस ने घर के अन्य नौकरों और स्टाफ से भी पूछताछ की। सैफ अली खान पर हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीमों का गठन किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!