छ.ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह यातायात जागरूकता के तहत वॉल पेंटिंग अभियान

कांकेर। 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता एवं सड़क नियमों के प्रवर्तन हेतु जिला कांकेर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत यातायात शाखा कांकेर द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों जैसे आत्मानंद, पैराडाइज, सेंट माइकल, कन्या शाला, सरस्वती शिशु मंदिर, जेपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं कांकेर वालंटियर्स को शामिल करते हुए, 15 जनवरी 2025 को थाना परिसर के सामने दीवारों पर यातायात संबंधित वॉल पेंटिंग बनाई गई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. के. एलिसेला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में, यातायात प्रभारी कांकेर दीपक सॉव, उनि रामेश्वर चतुर्वेदी, सउनि सतीश वर्मा, महावीर मिश्रा और यातायात टीम ने इस पहल को सफलतापूर्वक संचालित किया। वॉल पेंटिंग के माध्यम से छात्रों ने शराब पीकर वाहन न चलाने,
सड़क संकेतों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, और तेज गति से वाहन न चलाने जैसे संदेशों को चित्रित किया।

इस अभियान में लगभग 80 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक आशाराम नेताम, जिला कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर साव, शहर के गणमान्य नागरिक और पत्रकार भी उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। वॉल पेंटिंग में भाग लेने वाले छात्रों और शिक्षकों को यातायात सप्ताह के समापन के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।

















Leave a Reply