संवाददाता राहुल वर्मा
काशीराम कॉलोनी में गैस सिलेंडर में आग लगने से टला बड़ा हादसा
झांसी बरुआसागर बुधवार को बस स्टेंड के पास कांशीराम कॉलोनी में सुबह के समय भगदड़ मच गई जब एक मकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई घटना की सूचना पुलिस को दी ओर आस पास के लोगों ने सूझ बूझ से काम लेते हुए जलता हुआ सिलेंडर घर के बाहर फेंका और सुरक्षा को देखते हुए लोगों को छतों पर भेज दिया था आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ मकान का सामान थोड़ा जल गया है कांशीराम कॉलोनी में दूसरे मंजिल पर बने एक मकान में मोहम्मद शकील अपने परिवार के साथ रहता है। बुधवार सुबह उसकी पत्नी किचिन में पहुंची और चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस सिलेंडर चालू कर लाइटर से चूल्हा जलाने का प्रयास किया तभी आग लग गई और आग पूरे किचिन में फैल गई। यह देख वहां चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इधर आग धीरे धीरे बढ़ते हुए किचिन से कमरे तक आ गई और मकान के सामान में आग लग गई। इससे पहले कि आग कोई बड़ी घटना करती लोगो ने पुलिस की मदद से जलता हुआ गैस सिलेंडर बाहर फैंक दिया। वहीं कॉलोनी में भगदड़ का माहौल बना रहा। सुरक्षा देखते हुए सभी लोगों को ऊपर एक छत से दूसरी छत पर पहुंच कर लोगों को बचाया कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया। तब कही जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।