सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर-अनंत कुमार
आरंगपानी झरइलटोला में श्री श्री 108 श्री बुढ़वा महादेव मंदिर पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया प्राचीन मकर संक्रान्ति मेला
सोनभद्र/आरंगपनी म्योरपुर विकासखंड के झरइलटोला में दिनांक 14/01/2024 दिन मंगलवार को श्री श्री 108 श्री बुढ़वा मन्दिर में कई वर्षों से मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता था। इस लिए इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया। जिससे सुबह से ही श्रद्धालुओं का भारी भीड़ मंदिर पर उमड़ी सभी श्रद्धालुओं अपने पूजा पाठ कर तिल गुड़ का दान भी करते हुए प्राचीन काल से सनातन परम्परा त्योहार का पालन किया गया।
इस मेले में आरंगपनी क्षेत्र के अलावा अन्य गावों से भी हजारो की संख्या में श्रद्धालु मेला में पहुँचे। व जमकर मेले में खरीदारी करते हुए मेले का भरपूर आनन्द लिये।
मन्दिर पर नव युवक मंगल दल एवं मेला समिति के द्वारा गाना बजाना मनोरंजन करते हुए एक दूसरे को मकर संक्रान्ति का धन्यवाद भी दिया।
