सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-ब्युरो चीफ
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर द्वारा जारी एएसआई की लिस्ट में श्रीडूंगरगढ़ थाने से एक एएसआई का स्थानांतरण किया गया है वही तीन एएसआई लगाए गए हैं। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में तैनात एएसआई रविन्द्र सिंह को पुलिस थाना जसरासर की चौकी में लगाया गया है। एएसआई रामवतार मीणा को जसरासर से श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में लगाया गया है। एएसआई हनुमानाराम को यातायात शाखा से मोमासर चौकी लगाया गया है। एएसआई राजकुमार को बापेऊ चौकी से श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में भेजा गया है। एएसआई पूरणमल को नोखा से सेरूणा पुलिस थाना में भेजा गया है ।