सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से प्रसाद योजनांतर्गत माँ पीताम्बरा माता मंदिर पर विकास एवं निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन
दतिया आने वाले श्रृद्धालुओं, तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों के लिए 25 करोड़ 28 लाख की सौगात दी
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की प्रसाद योजनांतर्गत माँ पीताम्बरा माता मंदिर के परिसर में 25 करोड़ 28 लाख से होने वाले विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। यह कार्यक्रम पीताम्बरा मंदिर के उत्तर द्वार पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, सेवढ़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल एवं करैरा विधायक श्री रमेश खटीक आदि जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि हमारे लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हमारी सांसद श्रीमती संध्या राय के अथक प्रयासों से आज हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रसाद योजनांतर्गत माँ पीताम्बरा पीठ माता मंदिर पर विकास एवं निर्माण कार्यो को शामिल कर एक बड़ी सोगात आज दतिया को दी है।
कार्यक्रम में दतिया भिण्ड़ सांसद श्रीमती संध्या ने अपने संबोधन में कहा कि दतिया को जो सौगात मिली है वह अपने आप में अद्भुद है क्यों कि यह नगर धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है। दतिया का मुख्य धार्मिक स्थल है माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर जो हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। माँ बगुलामुखी का पूजन दतिया में माँ पीताम्बरा देवी के रूप में किया जाता है। यहां तांत्रिक साधना हेतु भी श्रृद्धालुओं में इसकी धार्मिक मान्यता है।
इस कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जम्मू कशमीर से प्रसाद योजना के अंतर्गत किया जिसमें ग्वालियर, चित्रकूट, अमर कंटक की योजनाओं को शािमल किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य देश में धार्मिक स्थलों का नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीक्रण करना है। जिससे देश में अधिक से अधिक श्रृद्धालु एवं पर्यटक आ सके।
पीताम्बरा पीठ दतिया शहर में स्थित देश का एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है। श्री गोलोकवासी स्वामीजी महाराज द्वारा इस स्थान पर बगलामुखी देवी तथा धूमावती माता की स्थापना की गई थी। धार्मिक मान्यता है कि पीताम्बरा पीठ में स्थित वनखण्ड़ेश्वर मंदिर एक महाभारत कालीन शिव मंदिर है। माँ पीताम्बरा देवी के मंदिर में हर साल लाखों श्रृद्धालु आते है। यह कई पौराणिक कथाओं के साथ-साथ वास्तविक जीवन में लोगों की तपस्थली (घ्यान का स्थान) है।
हर वर्ष 10 से 15 लाख श्रृद्धालुओं के आने और निरंतर श्रृद्धालुओं में वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पर्यटन मंत्रालय, भारत द्वारा प्रसाद योजनांतर्गत पर्यटन अधोसंरचनाओं एवं जन सुविधाओं के विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रधानमंत्री पूरे भारत में प्राचीन, धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत और धरोहर रहे मंदिरों का जीर्णोद्धार कर उन्हें अपनी पुरानी गरिमा वापिस दिला रहे है। आपके प्रयासों से देश में आध्यत्मिक जागृति आई है।
म.प्र. पर्यटन बोर्ड द्वारा तैयार डीपीआर के अंतर्गत मंदिर में प्रवेश हेतु एक भव्य द्धार भक्तों को 52 शक्तिपीठों की जानकारी देने हेतु थीमपार्क, बुन्देली भोजनालय, सीता सागर के समक्ष श्रृद्धालुओं की सुविधा हेतु पार्क एवं माँ पीताम्बरा शक्ति पीठ संबंधित अन्य जानकारियां प्रदान करने हेतु व्याख्यान केन्द्र पहुंच मार्ग में श्रृद्धालुओं के लिए प्रतीक्षा स्थल के साथ जनसुविधाओं एंव सौन्दर्यीकरण प्रस्तावित है। लगभग 2 किमी के मार्ग के दोनो तरफ फुटपाथ का विकास, श्रृद्धालुओं को बैठने की छायादार व्यवस्था, जनसुविधायें एवं सौन्दर्यीकरण भी प्रस्तावित किये गए है। यही नहीं क्षेत्र में साइन बोर्ड, पेयजल व्यवस्था, डस्टबिन आदि भी प्रस्तावित है। इस पूरे क्षेत्र केा श्रृद्धालुओं हेतु सुविधाजनक, आकर्षक एवं आध्यात्मिक अनुभव परिपूर्ण बनाने हेतु 25 करोड़ रूपये की लागत से अधिक से अधिक के विकास कार्यो की परिकल्पना की गई है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया सर्वश्री विपिन गोस्वामी, गिन्नी राजा परमार, मान सिंह, संजीव जाट, योगेश सक्सैना, अतुल भूरे चौधरी, कलेक्टर श्री संदीप माकिन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, एसडीएम दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई आदि जनप्रतिनिधि एंव बड़ी संख्या में दतिया के गणमान्यजन आदि उपस्थित रहे।