महराजगंज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
गुरू गोरक्षनाथ और बाबा निरकेवल दास जी को भक्तों ने खिचड़ी चढ़ा कर मांगी अपार सुख और समृद्धि
☞ डी.एम. और एस.पी. तथा ए.डी.एम. ने भी गुरु गोरक्षनाथ जी को खिचड़ी चढ़ा कर, मत्था टेक लिया आशीर्वाद
☞ खिचड़ी चढ़ाने दूर – दराज से आए श्रद्धालु
☞ डी.एम. और एस.पी. तथा ए.डी.एम.ने, कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए, निराश्रितों को वितरण किए कंबल
☞ मकर संक्रांति के त्योहार का हिंदू धर्म में है विशेष महत्व।
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का धार्मिक, ज्योतिषीय और सांस्कृतिक रूप से यह पर्व विशेष खास होता है।
मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में धूम रही।
चौक नगर पंचायत के गुरु गोरक्षनाथ और खुटहा बाजार के बाबा निरकेवल दास मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने के लिए उमड़ पड़े।
गोरक्षनाथ मंदिर और बाबा निरकेवल दास मंदिर में श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला पूरा दिन लगा रहा।
श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त रही।
हर चप्पे – चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।
जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना तथा अपर जिलाधिकारी डॉ.पंकज कुमार वर्मा भी चौक स्थित बाबा गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में पहुंच कर खिचड़ी चढ़ाए और परिवार तथा जनपद वासियों के लिए मंगल कामना की प्रार्थना किए।
मकर संक्रांति पर्व पर गुरु गोरक्षनाथ जी एवं खुटहा बाजार के बाबा निरकेवल दास मंदिर में क्षेत्रीय लोगों के अतिरिक्त दूर – दराज क्षेत्रों से भी श्रद्धालु आकर बाबा को खिचड़ी चढ़ा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना किए।
जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना तथा अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में निराश्रितों के बीच कंबल वितरण किए।
पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने पुलिस कर्मियों को डियुटी में मुस्तैद रहने का सख्त हिदायत दिया।
श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने के बाद मेले का भरपूर आनन्द लिए।मेले में आने वाले लोग खिलौने और मिठाइयों के खूब खरीदारी किए,तो वहीं जंपिंग झूला,चकरी, बड़ा झूला,जादूगरी,मौत का कुआं और ड्रैगन ट्रेन का खूब आनंद उठाया।
जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ए.डी.एम. डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने स्काई लैंप जला कर लोगों को मकर संक्रांति पर्व का बधाई दिया है।
जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना अपर जिलाधिकारी डॉ.पंकज कुमार वर्मा ने मेला परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।तथा ड्यूटी में मौजूद अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।