रिपोर्टर – विवेक पाण्डेय सत्यार्थ न्यूज
लखीमपुर खीरी
खीरी
• “बिल माफी के बदले इज्जत (अस्मत) की सौदेबाजी, पीड़िता ने लगाई गुहार”
• “बिजली का बिल माफ करने की कीमत के बदले रखी एक रात गुजारने की शर्त”
• “विद्युत विभाग के एक जेई, कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने दिया शर्मनाक घटना को अंजाम”
लखीमपुर-खीरी। मामला कोतवाली चंदन चौकी क्षेत्र का है जहां विद्युत विभाग के जेई राजकुमार, एक संविदाकर्मी कपूर राना व स्वास्थ्य कर्मचारी आकाश कुमार से जुड़ा है जिन्होंने बिजली का बिल माफ करने के बहाने नाबालिग युवती के साथ एक रात गुजारने की शर्मनाक शर्त रखते हुए दुष्कर्म की मंशा से घिनौना प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है युवती की तहरीर के अनुसार बीते मंगलवार को देर शाम सात बजे बिजली चेकिंग के बहाने युवती के घर पहुँचे तीनो आरोपियों ने लड़की से अभद्रता करते हुए बदसलूकी शुरू कर दी। दरिंदो की दरिंदगी से घबराई व आक्रोशित पीड़िता ने भागकर किसी तरह अपनी लाज बचाई हालांकि मामला युवती के परिजनों व गणमान्यजनों के बीच पहुँचते ही विधुत विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ने के बाद तीनों आरोपियों ने उसे उल्टा पीड़िता को ही धमकाना शुरू कर दिया है पीड़ित युवती द्वारा मामले की लिखित सूचना विधुत विभाग के अधिकारियों को देते हुए कार्यवाही की माँग की गई है विद्युत चेकिंग के नाम पर किये गये निंदनीय कृत्य से जहाँ पीड़िता सदमे में है वहीं विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मामले की लीपा-पोती में जुटे दिखाई दिए प्रकरण के संदर्भ के जब अधिशासी अभियंता विद्युत पलिया से देर शाम चेकिंग व घटना के बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि शाम सात बजे चेकिंग पर जाना उचित नहीं है, मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दे दी गयी है, घटना के वक्त तीनों व्यक्तियों को इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर एक ही स्थान पर पाया गया है फिलहाल जाँच जारी है, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।।।