: फिरौती के लिए प्रेमिका के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रचने वाला बंदी गिरफ्त से फरार, दो पुलिसकर्मियों सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 19 वर्षीय हाई स्कूल की छात्रा 19 नवंबर 2024 की शाम 5 बजे अचानक से गायब हो गई थी। इसके बाद 23 नवंबर को उसके भाई के मोबाइल पर उसके बंधक बनाने की तस्वीर और फिरौती मांगने के मैसेज ने हड़कंप मचा : प्रेमिका के घरवालों से 10 लाख की रकम ऐंठने के लिए प्रेमिका के साथ मिलकर, अपहरण की साजिश रचने वाला कथित शिक्षक जेल में बंद रहने के दौरान, जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाए जाने के समय फरार हो गया। शनिवार की रात फरारी के बाद से पुलिस जहां उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। वहीं, जेल प्रशासन की तरफ से दी गई तहरीर पर दो पुलिसकर्मियों और आरोपी के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
यह था मामला जिसको लेकर हुई थी गिरफ्तारी
म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 19 वर्षीय हाई स्कूल की छात्रा 19 नवंबर 2024 की शाम 5 बजे अचानक से गायब हो गई थी। इसके बाद 23 नवंबर को उसके भाई के मोबाइल पर उसके बंधक बनाने की तस्वीर और फिरौती मांगने के मैसेज ने हड़कंप मचा दिया। पुलिस को सूचना देने पर दो दिन युवती के पिता के मोबाइल पर मैसेज आया कि यह वीडियो अभी ट्रेलर है.., थाना पुलिस मना किये थे न…, 26 के बाद पूरा फिल्म देखना.., पैसा का इंतजाम कर बहुत हो गया नौटंकी..। आरोपी पकड़ में न आए इसके लिए आरोपी ने रास्ते में एक चालक से धोखे से मोबाइल मांगकर मैसेज किया था और चालक के मोबाइल से मैसेज को हटा भी दिया था लेकिन पुलिस ने उसी मैसेज के जरिए अगले ही दिन अपहृत बताई जा रही युवती की बरामदगी के साथ ही आरोपी को दबोच लिया।
वार्ड नंबर 04 मजुराहा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल के पास, थाना-मुफास्सिल, जिला पूर्वी चम्पारन, (बिहार) के रहने वाला पकंज कुमार रौशन 29 वर्ष पुत्र अवधेश चौधरी ने पांच वर्ष पूर्व किरविल, थाना म्योरपुर में आकर जमीन खरीदी थी और यहीं वह बस गया था। इस दौरान वह एक चिद्यालय में पढ़ाने के दौरान, युवती को नाबालिग रहने के समय ही अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बालिग होने के बाद उसने युवती को सुनहरे जीवन को सपने दिखाए और उसके घर वालों से ही 10 लाख की रकम ऐंठने के लिए उसने, उससे मिलकर उसके ही अपहरण की साजिश रच डाली।
27 नवंबर से जिला कारागार में था बंद
26 नवंबर को गिरफ्तारी के बाद म्योरपुर पुलिस ने 27 नवंबर को उसे न्यायालय में पेश किया था। वहां से विधिक अभिरक्षा में लेकर उसे जिला कारागार गुरमा भेज दिया गया था और उसके खिलाफ धारा-87, 142, 351 (3), 352,115 (2), 64(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए चार्जशीट न्यायालय भेजने की प्रक्रिया जारी थी। इसी बीच उसकी तबियत थोड़ी खराब होने पर गत शुक्रवार को कारागार चिकित्सक की तरफ से मेडिकल कालेज (जिला अस्पताल) में उपचार कराने का परामर्श दिया गया। इसके क्रम में जेलगार्ड मनीष कुमार, जेलवार्डर कुंज किशोर की सुपुर्दगी में उसे स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, लोढ़ी, सोनभद्र भेजा गया था। जहां, उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। तबियत में कुछ सुधार होने पर शनिवार की रात आरोपी वहां से फरार हो गया।
प्रकरण दर्ज कर की जा रही छानबीन: एएसपी
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि प्रकरण में जिला प्रशासन की तरफ से दी गई तहरीर पर दो पुलिसकर्मियों और आरोपी पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।