सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
हरिद्वार,उत्तराखंड में आयोजित 50वीं जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान के बालक और बालिका वर्ग की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) पर कब्जा जमाया।
बालक वर्ग के मुकाबले
1. लीग मैच
राजस्थान बनाम उड़ीसाः स्कोर 42-19
राजस्थान बनाम मध्य प्रदेश: स्कोर 52-29
2. प्री-क्वार्टर फाइनल
राजस्थान बनाम चंडीगढ़: स्कोर 45-36
3. क्वार्टर फाइनल
राजस्थान बनाम आंध्र प्रदेशः स्कोर 49-34
4. सेमीफाइनल
राजस्थान बनाम उत्तराखंडः इस मैच में उत्तराखंड ने जीत दर्ज की।
बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन के बावजूद सेमीफाइनल में हार के कारण राजस्थान को कांस्य पद से संतोष करना पड़ा।
बालिका वर्ग के मुकाबले
1. लीग मैच
राजस्थान बनाम केरल
राजस्थान बनाम हिमाचलः स्कोर 33-32
2. प्री-क्वार्टर फाइनल
राजस्थान बनाम उत्तर प्रदेशः राजस्थान ने जीत दर्ज की।
3. क्वार्टर फाइनल
राजस्थान बनाम असमः राजस्थान विजेता रहा।
4. सेमीफाइनल
राज बनाम हरियाणाः इस मुकाबले में हरियाणा ने जीत हासिल की।
बालिका वर्ग में भी राजस्थान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में हार के कारण टीम को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। राजस्थान की दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन से राज्य का मान बढ़ाया।